Bihar B.Ed CET Result: अब 23 अप्रैल को जारी होगा बीएड सीईटी रिजल्ट
बिहार बीएड सीईटी का रिजल्ट 13 अप्रैल को जारी नहीं हो सका। अब यह 23 अप्रैल को जारी होगा। सीईटी कराने वाले नालंदा खुला विश्वविद्यालय के मुताबिक तकनीकी कारणों से रिजल्ट जारी नहीं हो सका। काउंसिलिंग की...
बिहार बीएड सीईटी का रिजल्ट 13 अप्रैल को जारी नहीं हो सका। अब यह 23 अप्रैल को जारी होगा। सीईटी कराने वाले नालंदा खुला विश्वविद्यालय के मुताबिक तकनीकी कारणों से रिजल्ट जारी नहीं हो सका। काउंसिलिंग की लिस्ट 25 अप्रैल को जारी होगी। काउंसिलिंग के लिए फीस 25 से 30 अप्रैल तक एसबीआई कलेक्ट के माध्यम से जमा कराई जा सकती है। काउंसिलिंग शुल्क अनारक्षित वर्ग के लिए 1000 रुपए, बीसी/ ईबीसी/ डब्ल्यूबीसी/ दिव्यांग के लिए 750 और एससी/एसटी के लिए 500 रुपए निर्धारित किए गए हैं।
17 अप्रैल से काउंसिलिंग
बीएड सीईटी (रेगुलर) में जिन सफल अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटित हो गया है, उनकी काउंसिलिंग 17 अप्रैल से होगी। काउंसिलिंग की प्रक्रिया 30 अप्रैल तक चलनी है। 16 अप्रैल को अभ्यर्थियों की सूची निकल जाएगी। उसमें यह बताया जाएगा कि उन्हें किस दिन काउंसिलिंग के लिए आना है। काउंसिलिंग में कागजात की जांच होगी। उसके बाद उन्हें एक सर्टिफिकेट देकर कॉलेज में नामांकन के लिए भेज दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।