Bihar BEd CET Result 2019: बिहार बीएड सीईटी रिजल्ट घोषित, आज से होगी च्वॉइस फीलिंग
Bihar BEd CET Result 2019: बिहार के बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिये बीएड प्रवेश परीक्षा (सीईटी) का परिणाम घोषित कर दिया गया। 65 हजार 445 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में सफलता पाई है। इसमें 35882...
Bihar BEd CET Result 2019: बिहार के बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिये बीएड प्रवेश परीक्षा (सीईटी) का परिणाम घोषित कर दिया गया। 65 हजार 445 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में सफलता पाई है। इसमें 35882 छात्र और 29563 छात्राएं हैं। पुरुष वर्ग में औरंगाबाद के साकेत और बेगूसराय के आदर्श ने 92 अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। छात्रा वर्ग में कंकड़बाग की चांदनी ने 90 अंक प्राप्त कर पहले स्थान पर रही। 20 मार्च को नालंदा खुला विश्वविद्यालय (एनओयू) के कुलपति डॉ. रवीन्द्र कुमार सिन्हा ने विवि की वेबसाइट पर रिजल्ट जारी किया था। कुलसचिव सह राज्य नोडल पदाधिकारी डा. एसपी सिन्हा ने बताया कि 10 मार्च को हुई परीक्षा में 124 परीक्षा केंद्रों पर 89 हजार 705 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। अभ्यर्थी https:harcetbed.com पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि डालकर रिजल्ट देख सकते हैं l
काउंसिलिंग की तीन तिथियां होंगी जारी
इस बार काउंसिलिंग प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। पिछली बार एक ही चरण की काउंसिलिंग हुई थी, जिससे छात्र-छात्राओं को काफी असुविधा हुई थी। इस बार काउंसिलिंग की तीन सूची जारी होगी। इससे पहले 23 मार्च को काउंसिलिंग से जुड़ा विज्ञापन प्रकाशित होगा। 24 मार्च से सफल छात्र-छात्राएं काउंसिलिंग के लिये च्वाइस फीलिंग कर सकते हैं। 10 अप्रैल तक च्वाइस फीलिंग की जा सकेगी। कुलसचिव ने बताया कि 17 अप्रैल से प्रथम चरण की काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी, जो 30 अप्रैल तक चलेगी।
काउंसिलिंग के लिए लगेंगे पैसे
राज्य नोडल पदाधिकारी ने बताया कि इस बार काउंसिलिंग के लिये शुल्क जमा करना होगा। सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को 1000 रुपये, आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को 700 रुपये और अनुसूचित जाति और जनजाति अभ्यर्थियों को 500 रुपये शुल्क लगेंगे। कांउसिलिंग से जुड़ी जानकारी विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।