Bihar BEd CET : बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा में मैथ और रिजनिंग के सवालों ने छुड़ाया पसीना
Bihar BEd CET Exam : उबलती गर्मी में मंगलवार को मुजफ्फरपुर जिले के 41 केंद्रों पर 23 हजार 610 विद्यार्थियों ने बीएड की प्रवेश परीक्षा दी। परीक्षा में 25 हजार 916 परीक्षार्थियों को शामिल होना था।
Bihar BEd CET Exam : उबलती गर्मी में मंगलवार को मुजफ्फरपुर जिले के 41 केंद्रों पर 23 हजार 610 विद्यार्थियों ने बीएड की प्रवेश परीक्षा दी। परीक्षा में 25 हजार 916 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। परीक्षा में मैथ और रिजनिंग के सवालों ने परीक्षार्थियों के पसीने छुड़ा दिये। परीक्षा देकर निकले छात्रों ने बताया कि इन दोनों विषय से सवाल काफी कठिन थे। आरबीबीएम कॉलेज से परीक्षा देकर निकली सिमरन ने बताया कि अंग्रेजी और हिन्दी के सवाल ठीक थे, लेकिन रिजनिंग और गणित के सवाल बहुत भारी। एलएस कॉलेज से परीक्षा देकर निकली जूही और प्रिया ने भी बताया कि गणित और रिजनिंग के सवाल आसान नहीं थे। कुछ छात्रों ने कहा कि कोडिंग के सवाल भी कठिन पूछे गये थे। बीआरएबीयू में बीएड परीक्षा के लिए बनाये गये नोडल अफसर प्रो. राजीव झा ने बताया परीक्षा शांतिपूर्ण रही। परीक्षा के राज्य नोडल अफसर प्रो. अशोक मेहता ने बताया कि कहीं से किसी गड़बड़ी की सूचना नहीं है।
परीक्षार्थियों की लगी बायोमेट्रिक हाजिरी
सुबह 8.30 बजे परीक्षार्थी और अभिभावक केंद्र पर पहुंच गये थे। सभी परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक हाजिरी लगाई गई। परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाये गये थे। परीक्षा को लेकर सभी केंद्र पर एक ऑब्जर्वर और स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। इसके अलावा फ्लाइंग स्क्वायड भी केंद्रों का जायजा ले रहे थे। राजभवन की तीन सदस्यीय टीम ने भी केंद्रों का जायजा लिया। इसके अलावा दरभंगा से भी तीन सदस्यीय टीम केंद्रों का जायजा लेने पहुंची।
गर्मी से परीक्षा केंद्रों पर छात्राएं बीमार
भीषण गर्मी में आरबीबीएम सहित कुछ केंद्रों पर छात्राएं बीमार हो गईं। छात्राओं को उल्टी होने लगी। कुछ केंद्रों पर छात्राओं ने कमरों में पानी नहीं देने की बात कही। नोडल अफसर प्रो. राजीव झा ने बताया कि जिस छात्रा को उल्टी हुई, वह गर्भवती थी। कुछ देर के बाद उसकी तबीयत पूरी तरह से ठीक हो गई।
बाहर बच्चे को पंखा झेल रहे थे पापा
परीक्षा केंद्रों के बाहर कई पापा अपने बच्चों को पंखा झेलने में व्यस्त थे। बच्चों की मां बीएड की परीक्षा दे रही थीं। भीषण गर्मी से परीक्षा केंद्र के बाहर खड़े लोग अकुलाये हुए थे। सभी गर्मी से बचने के लिए गमझे और कापी से पंखा झेल रहे थे। जिनके पास छोटे बच्चे थे वे ज्यादा परेशान थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।