Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Bed CET 2020 : PU patna university bed college admission cut off may be between 80 to 85 percent

पटना विश्वविद्यालय : बीएड कॉलेज में एडमिशन के लिए 80 से 85 रह सकती है कटऑफ

बिहार के सरकारी व निजी बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा मंगलवार को संपन्न हो गई। पटना में शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा आयोजित हुई। पटना के सेंटर पर प्रवेश के समय थोड़ी अधिक भीड़...

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, पटनाWed, 23 Sep 2020 03:27 PM
share Share

बिहार के सरकारी व निजी बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा मंगलवार को संपन्न हो गई। पटना में शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा आयोजित हुई। पटना के सेंटर पर प्रवेश के समय थोड़ी अधिक भीड़ रही। कहीं-कहीं पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हुआ तो कहीं ऐसा नहीं दिखा। परीक्षा देने आए छात्रों ने बताया कि प्रश्न सामान्य थे। प्रश्नों के अनुसार देखा जाए तो पटना विश्वविद्यालय के बीएड कॉलेजों में नामांकन अधिक कटऑफ होगा। प्रवेश परीक्षा में कम से कम 80 से 85 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वालों का दाखिला संभव है। पटना विवि में बीएड में छात्राओं को शुल्क नहीं लगता है। वहीं छात्रों का शुल्क बहुत कम लगता है। यही वजह छात्रों की पसंद पटना विवि पहला होता है। इस प्रवेश परीक्षा के लिए पटना के अलावा गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, आरा, छपरा, दरभंगा, मधेपुरा, मुंगेर, एवं पूर्णिया में कुल 278 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। 

इसमें सबसे अधिक 84 परीक्षा केंद्र पटना में बनाए गए थे। परीक्षा में 120 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए, जिन्हें ओएमआर शीट पर जवाब देने के लिए दो घंटे का वक्त निर्धारित किया गया था। परीक्षा का रिजल्ट 30 सितंबर को जारी होगा। इसके बाद तीन अक्टूबर से काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। ऑनलाइन काउंसिलिंग में भाग लेने के लिए अनारक्षित कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 1000 रुपये, एससी व एसटी अभ्यर्थियों को 500 रुपये और अन्य कैटेगरी के सभी अभ्यर्थियों को 750 रुपये शुल्क जमा करना होगा। इसके बाद कॉलेजों का चयन करना होगा। कॉलेज के चयन के बाद वरीयता के आधार पर प्रवेश परीक्षा में प्राप्तांक और एकेडमिक रिकॉर्ड के आधार पर कॉलेजों का आवंटन किया जाएगा। 

कॉलेजों की संख्या के मामले में बीआर आंबेडकर विश्वविद्यालय सबसे ऊपर है। यहां 57 कॉलेजों में नामांकन इस प्रवेश परीक्षा के आधार पर होना है, जबकि कॉलेजों की संख्या के मामले में पाटलिपुत्र विवि दूसरे नंबर पर है। इसके तहत 54 कॉलेज हैं। वहीं पटना विवि में बीएड के नामांकन के लिए तीन कॉलेज हैं। पटना विश्वविद्यालय के अंतर्गत वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज अकेला ऐसा कॉलेज है, जहां पढ़ने के लिए कोई फीस नहीं ली जाती है। पटना विवि में बीएड सामान्य पाठ्यक्रम में शामिल है और राज्य सरकार द्वारा छात्राओं को मुफ्त शिक्षा देने की योजना का पूरा लाभ भी मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें