Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar BEd CET 2020: Nalanda Open University Bihar BEd Common combined Entrance Examination 2020 may postponed

Bihar BEd CET 2020: बिहार बीएड की प्रवेश परीक्षा पर लग सकता है ग्रहण

Bihar BEd CET 2020 : बिहार में सरकारी और प्राइवेट बीएड कॉलेजों में दाखिले पर ग्रहण लग सकता है। लॉकडाउन बढ़ने की वजह से प्रवेश परीक्षा ( Bihar B.Ed Common Entrance Examination 2020 ) होने की उम्मीद कम...

Pankaj Vijay हिन्दुस्तान टीम, पटनाTue, 19 May 2020 10:55 AM
share Share

Bihar BEd CET 2020 : बिहार में सरकारी और प्राइवेट बीएड कॉलेजों में दाखिले पर ग्रहण लग सकता है। लॉकडाउन बढ़ने की वजह से प्रवेश परीक्षा ( Bihar B.Ed Common Entrance Examination 2020 ) होने की उम्मीद कम दिख रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन की मानें तो 14 जून को संभावित तिथि रखी गई थी, पर अब परीक्षा संभव नहीं है। इतनी जल्दी परीक्षा केंद्रों का चयन भी संभव नहीं है। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए राज्यभर से ड़ेढ लाख छात्रों ने आवेदन किया है । डेढ़ लाख छात्रों के लिए कम से कम 400 परीक्षा केंद्रों की जरूरत पड़ेगी। अभी सभी परीक्षा केंद्रों को सेनेटाइज कराना संभव नहीं है। 

कई जिलों में कोरोना मरीज बढ़ते जा रहे हैं। ऐसी स्थिति में बीएड की प्रवेश परीक्षा पर ग्रहण लगता दिख रहा है। यह परीक्षा अब जुलाई-अगस्त में संभावित है। वहीं टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के अध्यक्ष डॉ संजय कुमार का कहना है कि इस बार सत्र विलंब होने से कई तरह की समस्याएं होनी है। पूर्व में दाखिले का पैसा भी नालंदा खुला विवि ने अभी तक नहीं दिया है। इससे कॉलेजों की स्थिति खराब हो गई है। अभी बहुत कुछ अधर में लटका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें