Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar BEd Admission : 94 percent seats filled in BEd colleges of Bihar

Bihar BEd : बिहार के बीएड कॉलेजों में 94 प्रतिशत सीटें भरीं

बिहार के बीएड कॉलेजों में स्पॉट राउंड में सीधे नामांकन का मौका मिलने के बाद बीएड कॉलेजों को काफी फायदा हुआ। इस बार लगभग 94 प्रतिशत से अधिक सीटें भर गई हैं। पिछले दो साल से कॉलेजों में सीटें नहीं भर...

Pankaj Vijay अभिषेक कुमार, पटनाWed, 6 Jan 2021 10:24 AM
share Share

बिहार के बीएड कॉलेजों में स्पॉट राउंड में सीधे नामांकन का मौका मिलने के बाद बीएड कॉलेजों को काफी फायदा हुआ। इस बार लगभग 94 प्रतिशत से अधिक सीटें भर गई हैं। पिछले दो साल से कॉलेजों में सीटें नहीं भर रही थीं।
बीएड कॉलेजों में 60 प्रतिशत सीटों पर ही नामांकन हो रहा था। इस बार स्पॉट राउंड में सीधे नामांकन होने से कम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों का भी नामांकन हो गया। हालांकि अब भी छह प्रतिशत सीटें नहीं भर सकी हैं। हाईकोर्ट के आदेश के बाद 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक स्पॉट राउंड में नामांकन लेने का मौका दिया गया था। 

रिपोर्ट के अनुसार इस बार सबसे कम नामांकन मौलाना मजहरुल हक अरबी-फारसी विवि से संबंद्धता प्राप्त कॉलेजों में हुआ है। इन्हीं के कॉलेजों में सीटें खाली रह गईं। इसके अलावा कम नामांकन जय प्रकाश नारायण विवि छपरा, बीआरए विवि बिहार और अन्य कुछ विवि में नामांकन कम हुए हैं। वहीं, ललित नारायण मिथिला विवि दरभंगा, बीएन मंडल विवि मधेपुरा, पूर्णिया विवि, मुंगेर विवि, पटना विवि में सीटें फुल हो गई हैं। सबसे पहले पटना विवि में अधिक नंबर वालों का नामांकन हुआ। इस बार नामांकन का जिम्मा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को दिया गया था। तीन काउंसिलिंग के बाद स्पॉट राउंउ हुआ। इधर, नोडल प्रभारी प्रो. अजित कुमार ने बताया कि बीएड में नामांकन बेहतर तरीके से हुआ है। इस बार दो वर्षों की तुलना में अधिक नामांकन हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें