Bihar B.Ed. Admission 2022 : बीएड सीटें न भरने पर स्लाइडअप का मिलेगा मौका, मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा दाखिला
फिलहाल पहली मेधा सूची के आधार दाखिला होगा। एक सीट पर तीन छात्र सफल हुए हैं। प्रथम सूची में 37,200 अभ्यर्थियों को महाविद्यालयों व संस्थानों में नामांकन के लिए सीट आवंटित की गई है।
सीईटी बीएड में नामांकन के लिए काउंसिलिंग शुल्क जमा करने की तिथि 22 से बढ़ाकर 25 अगस्त तक कर दी गई है। इन छात्रों को 26 अगस्त तक नामांकन करा लेना है। नोडल विश्वविद्यालय ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रो. एसपी सिंह ने बताया कि पहले राउंड में कितना नामांकन होता है, यह देखा जाएगा। सीटें अगर नहीं भरेंगी तो छात्रों को स्लाइडअप का मौका दिया जाएगा।
फिलहाल पहली मेधा सूची के आधार दाखिला होगा। एक सीट पर तीन छात्र सफल हुए हैं। प्रथम सूची में 37,200 अभ्यर्थियों को महाविद्यालयों व संस्थानों में नामांकन के लिए सीट आवंटित की गई है। इनमें अब तक 20,015 अभ्यर्थियों ने आवंटित महाविद्यालय व संस्थान को स्वीकार कर आंशिक शुल्क के रूप में 3000 रुपये जमा किये हैं।
सीईटी-बीएड-2022 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि अभ्यर्थियों का विश्वविद्यालय चयन में सबसे ज्यादा झुकाव पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना के प्रति है। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना में बीएड की कुल 6600 सीटें हैं, जिनमें 3433 अभ्यर्थियों ने आंशिक शुल्क जमा कर दिया है। कुल अभ्यर्थियों में बीआरए बिहार विवि, मुजफ्फरपुर के लिए 3289, मगध विवि, बोधगया के लिए 3200, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के लिए 2090, आर्यभट्ट ज्ञान विवि, पटना के लिए 1725, एमएमएच विवि, पटना के लिए 1619, वीकेएसयू, आरा के लिए 1333, जेपी विवि, छपरा के लिए 836, टीएमबी विवि, भागलपुर के लिए 810, बीएनएमयू, मधेपुरा के लिए 717, पूर्णिया विवि के लिए 499, पटना विवि के लिए 202, मुंगेर विवि के लिए 212 और केएसडीएसयू, दरभंगा के लिए 59 (केवल शिक्षा शास्त्रत्त्ी) ने आंशिक शुल्क जमा किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।