Bihar BEd : बिहार में 33000 सीटों पर होगा बीएड कोर्स में दाखिला
इस बार बिहार में लगभग 33 हजार सीटों पर बीएड कोर्स में नामांकन होगा। इसमें 14 विश्वविद्यालयों के अंगीभूत और एफलिटेड कॉलेजों में नामांकन होगा। एनसीटीई की ओर से मान्यता प्राप्त कॉलेजों के अनुसार लगभग 33...
इस बार बिहार में लगभग 33 हजार सीटों पर बीएड कोर्स में नामांकन होगा। इसमें 14 विश्वविद्यालयों के अंगीभूत और एफलिटेड कॉलेजों में नामांकन होगा। एनसीटीई की ओर से मान्यता प्राप्त कॉलेजों के अनुसार लगभग 33 हजार सीटें हैं।
इस कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सबसे अधिक सीटें बीआर आंबेडकर विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर में हैं, जिसमें 57 कॉलेज विश्वविद्यालय से सम्बद्ध हैं। सबसे कम एक कॉलेज कामेश्वर सिंह संस्कृत यूनिवर्सिटी में हैं, जहां 100 सीटों पर नामांकन के लिए विश्वविद्यालय ने सम्बद्धता दी है। नामांकन की प्रक्रिया में वे कॉलेज ही शामिल होंगे, जिन्हें विश्वविद्यालय से सम्बद्धता मिलने के साथ एनसीटीई से मान्यता भी मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।