Bihar BEd 2021 : बीएड में आवेदन का अंतिम मौका 25 मई तक
बिहार के सरकारी और निजी बीएड कॉलेजों के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरने के लिए तीन दिन शेष बचे हैं। बिना विलंब शुल्क के अंतिम तिथि 25 मई तक है। अब तक एक लाख छात्रों ने...
बिहार के सरकारी और निजी बीएड कॉलेजों के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरने के लिए तीन दिन शेष बचे हैं। बिना विलंब शुल्क के अंतिम तिथि 25 मई तक है। अब तक एक लाख छात्रों ने आवेदन किया है, जबकि पिछले साल सवा लाख से अधिक छात्रों ने आवेदन किया था।
विलंब शुल्क के साथ 28 मई तक आवेदन दिया जा सकता है। अब परीक्षा 15 जून को होगी। वहीं 11 जून को एडमिड कार्ड जारी कर दिया जाएगा। करेक्शन के लिए 29 मई से 30 मई तक समय दिया गया है। हालांकि निजी संस्थाओं और छात्रों का कहना है कि अभी साइबर कैफे नहीं खुले हैं। इसकी वजह से आवेदन फॉर्म भरने में दिक्कत है। अभी ऐसी स्थिति में परीक्षा लेना भी सम्भव नहीं है। आरकेएड बीएड कॉलेज के निदेशक आशीष आदर्श सहित कई कॉलेजों ने परीक्षा की तिथि कम से एक सप्ताह आगे बढ़ाने की मांग की है।
परीक्षा की तिथि को जून के अंतिम सप्ताह करने की मांग कुलपति से की है। वैसे उम्मीदवार जो अब तक आवेदन नहीं कर सके हैं वे bihar-cetbed-lnmu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।