Bihar BEd 2021 : अब 11 जुलाई को होगी बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा, आवेदन की अंतिम तिथि भी बढ़ी
Bihar BEd 2021 : ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी ने कोविड-19 महामारी के चलते संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा का आवेदन फॉर्म भरने की तिथि 5 जून तक (बिना विलंब शुल्क) बढ़ा दी है। पहले अंतिम तिथि 25 मई थी।...
Bihar BEd 2021 : ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी ने कोविड-19 महामारी के चलते संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा का आवेदन फॉर्म भरने की तिथि 5 जून तक (बिना विलंब शुल्क) बढ़ा दी है। पहले अंतिम तिथि 25 मई थी। वहीं अब विलंब शुल्क के साथ 8 जून तक आवेदन कर सकते हैं। बीएड प्रवेश परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है। अब परीक्षा 15 जून की बजाय 11 जुलाई को होगी। उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वह bihar-cetbed-lnmu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
अब तक एक लाख से ज्यादा छात्र इसके लिए आवेदन कर चुके हैं। हालांकि पिछले वर्ष ज्यादा छात्रों ने आवेदन किया था। हालांकि निजी संस्थाओं और छात्रों का कहना है कि अभी साइबर कैफे नहीं खुले हैं। इसकी वजह से आवेदन फॉर्म भरने में दिक्कत आ रही है। कई कॉलेजों ने परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग की थी।
बदले शेड्यूल के तहत अब 1 जुलाई को एडमिड कार्ड जारी किया जाएगा। फॉर्म करेक्शन के लिए 9 जून से 10 जून तक समय दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।