Bihar B.Ed Course admission: इंटीग्रेटेड बीएड में दाखिले के लिए काउंसलिंग 11 से
बिहार के इंटीग्रेडट बीएड कोर्स में दाखिले के लिए फिर काउंसिलिंग होगी। यह काउंसलिंग 11 फरवरी को होगी। इसमें बची हुई सीटों का तीन गुना सफल अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। नालंदा खुला...
बिहार के इंटीग्रेडट बीएड कोर्स में दाखिले के लिए फिर काउंसिलिंग होगी। यह काउंसलिंग 11 फरवरी को होगी। इसमें बची हुई सीटों का तीन गुना सफल अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।
नालंदा खुला विश्वविद्यालय के परीक्षा कुलसिचव संजय कुमार ने बताया कि चार बीएड कॉलेजों में इंटर स्तरीय बीएड की पढ़ाई होती है। इनमें चार सौ सीटें हैं। पूर्व प्रवेश परीक्षा के बाद दो बार काउंसिलिंग कराई गयी थी। इनमें सिर्फ 73 छात्रों ने दाखिला लिया था, 327 सीटें बची रह गई थीं। इन्हीं बची हुई सीटों पर राजभवन के आदेश के बाद एक बार फिर से काउंसिलिंग करायी जाएगी। चयनित सफल अभ्यार्थियों की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://biharcetintbed.com/ पर प्रकाशित की जाएगी।
काउंसिलिंग शुल्क जमा करने के लिए ऑनलाइन पेमेंट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर 8 से 11 फरवरी शाम पांच बजे से कर सकते हैं। काउंसिलिंग के दिन मैट्रिक व इंटर का अंक प्रमाणपत्र के साथ आना है। सामान्य व ओबीसी श्रेणी के छात्रों को एक हजार रुपये और अन्य श्रेणियों को साढ़े सात सौ रुपये का पेमेंट करना है। वसुंधरा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, मुजफ्फरपुर में 27, शहीद प्रमोद बीएड कॉलेज, मुजफ्फरपुर में तीन, माता सीता सुंदर कॉलेज ऑफ एजुकेशन, सीतामढ़ी में 16 और बैद्यनाथ शुक्ला कॉलेज ऑफ एजुकेशन, वैशाली में 25 छात्रों का दाखिला हो सका है। इन सभी कॉलेजों में सौ-सौ सीटें हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।