Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar B Ed: Admission on 20 thousand vacant seats of B Ed from today

Bihar B.Ed: बीएड के रिक्त 20 हजार सीटों पर दाखिला आज से

दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्रत्त्ी में नामांकन के लिए दूसरी चयन सूची सोमवार को जारी कर दी गई है। नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू होनी है। पहली सूची के आधार पर नामांकन के बाद राज्य भर के विभिन

Anuradha Pandey हिटी, ​​​​​​​पटना, दरभंगाTue, 30 May 2023 08:04 AM
share Share

दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्रत्त्ी में नामांकन के लिए दूसरी चयन सूची सोमवार को जारी कर दी गई है। नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू होनी है। पहली सूची के आधार पर नामांकन के बाद राज्य भर के विभिन्न विश्वविद्यालयों के अंतर्गत संचालित बीएड संस्थानों में रिक्त बची सीटों पर अभ्यर्थियों की ओर से चयनित संस्थान, मेधा एवं आरक्षण रोस्टर के आधार पर संस्थानों का आवंटन करते हुए यह सूची जारी की गई है। नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि रिक्त बची कुल 20552 सीटों पर नामांकन के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग-इन कर आवंटित संस्थान को स्वीकार कर 30 मई से 10 जून तक 3000 रुपये आंशिक शुल्क जमा करना होगा।

इसके बाद वे आवंटित संस्थान में अपने प्रमाण पत्रों का सत्यापन करा नामांकन ले सकेंगे। दूसरी चयन सूची के आधार पर नामांकन 30 मई से 12 जून तक लिए जाएंगे। नामांकन में अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर वे कार्यालय अवधि में हेल्पलाइन नंबर 7314629842 व 9431041694 पर संपर्क कर सकते हैं। राज्यभर के कुल 14 विश्वविद्यालयों के 343 बीएड संस्थानों की 37450 सीटों पर नामांकन के लिए परीक्षा हुई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें