बिहार में होंगी 3270 आयुष डॉक्टरों की भर्तियां, BTSC जल्द जारी करेगा नोटिफिकेशन
बिहार में आयुष के डॉक्टरों की 3270 पदों पर जल्द नियमित नियुक्ति की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने इन पदों पर नियुक्ति को लेकर बिहार तकनीकी सेवा चयन आयोग को अपनी अनुशंसा भेज दी है। साथ ही, नियुक्ति को लेकर...
बिहार में आयुष के डॉक्टरों की 3270 पदों पर जल्द नियमित नियुक्ति की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने इन पदों पर नियुक्ति को लेकर बिहार तकनीकी सेवा चयन आयोग को अपनी अनुशंसा भेज दी है। साथ ही, नियुक्ति को लेकर आयोग के द्वारा मांगी गयी जानकारी भी उपलब्ध करा दी है। विभाग के सूत्रों के अनुसार इन पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया फरवरी, 2020 में ही शुरू हो जाती किंतु कोरोना संकट और नियुक्ति की प्रक्रिया को लेकर अबतक विज्ञापन जारी नहीं किया जा सका।
विज्ञापन जल्द निकलेगा
बिहार तकनीकी सेवा चयन आयोग द्वारा जल्द ही नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा। आयोग ने स्वास्थ्य विभाग से दो बिन्दुओं पर जानकारी मांगी थी। पहला उम्र सीमा में छूट क्या होगी और दूसरा अनुभव को कितना महत्व दिया जाएगा। विभाग ने दोनों बिंदुओं पर आयोग को जानकारी दे दी है। सूत्रों की मानें तो विभाग ने 2008 को आधार वर्ष मानकर उम्र सीमा में छूट देने और अनुभव को लेकर प्रत्येक वर्ष के लिए पांच अंक व अधिकतम 25 अंक दिए जाने की अनुशंसा की है। आयुष के डॉक्टरों की इसके पूर्व 2008 में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यक्रम (एनआरएचएम) के तहत व 2015 में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) तहत संविदा पर नियुक्ति हुई थी। वहीं 1998 में आयुर्वेद चिकित्सकों की नियमित नियुक्ति हुई थी। 3270 पदों में 50 फीसदी पदों पर आयुर्वेद चिकित्सक, 30 फीसदी पर होमियोपैथी चिकित्सक व 10 फीसदी पदों पर यूनानी चिकित्सकों की नियुक्ति की जाएगी। इसमें नए सृजित 2300 पद और एक हजार से अधिक पुराने रिक्त पद भी शामिल हैं।
आयुष डॉक्टरों के संगठनों ने भी जल्द नियुक्ति की मांग की
आयुष डॉक्टरों के संगठनों ने भी एलोपैथी के डॉक्टरों की तरह आयुर्वेद, होमियोपैथी व यूनानी डॉक्टरों के रिक्त पद पर जल्द नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है। आयुष मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन, बिहार के सचिव डॉ. एसके झा और आयुष मेडिकल एसोसिएशन, बिहार अध्यक्ष डॉ. मधुरेन्दु पांडेय ने कहा कि राज्य सरकार के इस प्रयास से देसी चिकित्सा का विकास होगा और कोरोना काल में बड़ी संख्या में ग्रामीण आबादी को राहत मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।