बिहार के 19 सरकारी आईटीआई NCTV के तहत देंगे रोजगारपरक प्रशिक्षण
बिहार के 19 सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) को केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीटी) के तहत प्रशिक्षण कराने की स्वीकृति दी है। इसे राज्य सरकार के आत्मनिर्भर...
बिहार के 19 सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) को केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीटी) के तहत प्रशिक्षण कराने की स्वीकृति दी है। इसे राज्य सरकार के आत्मनिर्भर बिहार अभियान की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इन संस्थानों में अब युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगारपरक प्रशिक्षण दिलाया जा सकेगा।
श्रम संसाधन विभाग प्रदेश के युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण देकर रोजगार के लिए दक्ष बनाने को विभिन्न योजनाएं चला रहा है। इसी क्रम में विभाग द्वारा 29 अक्टूबर को केंद्र सरकार से 19 आईटीआई को एनसीवीटी से मान्यता देने का अनुरोध किया गया था। विभाग ने दावा किया है कि राज्य में 20 लाख रोजगार सृजित करने की दिशा में भी यह केंद्र महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
इन आईटीआई को मिली प्रशिक्षण की अनुमति
1-सरकारी आईटीआई धमदाहा, पूर्णिया 2- बरसोई, कटिहार, 3- महिला आईटीआई, मरंगा पूर्णिया 4- कैमूर आईटीआई, कैमूर 5- सरकारी आईटीआई, मुजफ्फरपुर पश्चिम 6- सरकारी आईटीआई अरवल 7- महिला आईटीआई, बक्सर 8-सरकारी आईटीआई, पालीगंज, पटना 9- महिला आईटीआई, बेगूसराय 10- सरकारी आईटीआई, तारापुर, 11.सरकारी आईटीआई दाउदनगर, 12. बाबा केवल महाराज आईटीआई दरबा आदि।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।