बिहार में 10वीं पास छात्रों को मिलेंगे 10-10 हजार रुपये, आवेदन शुरू
बिहार बोर्ड से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हर कोटि के विद्यार्थियों को 10 हजार रुपये की प्रोतसाहन राशि दी जाएगी। अनुसूचित जाति/जनजाति के द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण छात्रों को भी इसका लाभ मिलेगा।
बिहार में मैट्रिक परीक्षा 2023 में प्रथम श्रेणी प्राप्त (60 फीसदी से ऊपर मार्क्स) छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना और मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना का लाभ दिया जाएगा। इसमें दो लाख 6 हजार 682 छात्राएं और दो लाख 73 हजार 333 छात्र शामिल हैं। इसके अलावा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के वैसे छात्र जिन्होंने मैट्रिक में द्वितीय श्रेणी (50 फीसदी से ऊपर मार्क्स) से सफलता प्राप्त की है, उन्हें भी इसका लाभ मिलेगा। ऐसे विद्यार्थियों की संख्या दो लाख 11 हजार 623 है। कुल मिलाकर इस बार बिहार बोर्ड से सफल करीब सात लाख (6लाख 86 हजार 238 ) छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि का लाभ मिलेगा।
मिलेंगे 8 से 10 हजार रुपये
बता दें कि इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुका है। एनआईसी पोर्टल पर विद्यार्थी खुद ऑनलाइन आवेदन करेंगे। प्रोत्साहन राशि के तौर पर प्रथम श्रेणी में मैट्रिक उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दस-दस हजार रुपये दिये जायेंगे। वहीं द्वितीय श्रेणी में मैट्रिक उत्तीर्ण अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति विद्यार्थियों को आठ-आठ हजार की राशि दी जाएगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति मेधावृत्ति योजना अंतर्गत बालिका वर्ग में इंटर में प्रथम श्रेणी प्राप्त छात्राओं को 15-15 हजार रुपये दिए जाएंगे।
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस बार का मैट्रिक का रिजल्ट बेहतर रहा है। इससे प्रोत्साहन राशि का लाभ अधिक से अधिक छात्रों को मिलेगा। जिससे छात्र अपनी आगे की पढ़ाई सुचारू रूप से कर सकते हैं।
उच्च शिक्षा में मिलेगी मदद
आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के मदद के लिए हर साल प्रोत्साहन राशि दी जाती है। बता दें कि इस बार बिहार बोर्ड से 13 लाख 05 हजार 203 विद्यार्थी मैट्रिक उत्तीर्ण हुए हैं। इसमें छह लाख से अधिक को प्रोत्साहन राशि का लाभ मिलेगा। यानी लगभग 50 फीसदी छात्र इस बार लाभान्वित होंगे।
आवेदन करने में इन बातों का रखें ध्यान
- एनआईसी के ई-कल्याण पोर्टल पर आवेदन करें
-छात्र का नाम, अभिभावक का नाम, बैंक शाखा व खाता नंबर, आईएफएससी कोड, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी आदि देना अनिवार्य
- आवेदन के बाद मिले यूजर आईडी और पासवर्ड को किसी से साझा नहीं करें
- बैंक खाता छात्र के नाम पर होना चाहिए
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।