Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar 10th Result 2023: Action for not contributing in Bihar Board matric copy checking

Bihar 10th Result 2023 : बिहार बोर्ड मैट्रिक कॉपी चेकिंग में योगदान नहीं देने पर होगी कार्रवाई

बिहार बोर्ड मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के मूल्यांकन कार्य में योगदान नहीं करने वाले शिक्षकों पर बिहार बोर्ड कार्रवाई करेगा। इसकी जानकारी सभी कार्यरत शिक्षक, जिला पदाधिकारी को पत्र लिख कर दिया गया है।

वरीय संवाददाता पटनाSat, 25 Feb 2023 11:17 AM
share Share
Follow Us on

बिहार बोर्ड मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के मूल्यांकन कार्य में योगदान नहीं करने वाले शिक्षकों पर बिहार बोर्ड कार्रवाई करेगा। इसकी जानकारी बिहार बोर्ड द्वारा सभी जिला शिक्षा कार्यालय, विद्यालय में कार्यरत शिक्षक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र लिख कर दिया गया है। बोर्ड की मानें तो सभी परीक्षकों को 28 फरवरी को योगदान करना है। योगदान नहीं करने की स्थिति में शिक्षक के विरुद्ध बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 की तहत धाराओं के अंतर्गत कठोर कार्रवाई की जायेगी। 

बिहार बोर्ड मैट्रिक मूल्यांकन कार्य एक से 12 मार्च तक चलेगा। मूल्यांकन में 27 हजार परीक्षकों को लगाया गया हैं। सभी का नियुक्ति पत्र जिला शिक्षा कार्यालय में भेज दिया गया हैं। वहीं बोर्ड वेबसाइट से भी शिक्षक चाहे तो नियुक्ति पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा बोर्ड ने जिला वार एमपीपी (मार्क्स पोस्टिंग पर्सनल) की सूची भी डीईओ कार्यालय को भेजी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें