Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar 10th result 2018 BSEB declared bihar board 10th result 2018 or bihar matric result today at 430 pm check at biharboard ac in

biharboard.ac.in Bihar 10th result 2018: जानिए कैसा रहा बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने मंगलवार (26 जून) को बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2018 (Bihar 10th result, Bihar Board 10th result 2018) घोषित कर दिए। बिहार बोर्ड मैट्रिक के नतीजे बिहार बोर्ड की...

लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली Wed, 27 June 2018 05:25 PM
share Share

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने मंगलवार (26 जून) को बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2018 (Bihar 10th result, Bihar Board 10th result 2018) घोषित कर दिए। बिहार बोर्ड मैट्रिक के नतीजे बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in, biharresult.com/bseb/ और biharboard.online पर देखे जा सकेंगे। बिहार बोर्ड (Bihar Board) शाम 4:30 बजे नतीजों को जारी करने जा रहा है। यहां पढ़ें बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2018 के लाइव अपडेट्स:

Bihar 10th result 2018 Live Updates

5:54 PM- 

ये हैं टॉप 10 जिले

नालंदा-82.58

लखीसराय-80.60

गोपालगंज-79.57

मुंगेर-78.69

नवादा-76.87

बेगूसराय-76.65

भोजपुर-75.91

समस्तीपुर-75.32

अरवल-75.07

खगड़िया-74.58

5:18 PM- 

प्रथम श्रेणी- 

छात्र 1,23,547 

छात्रा-65,779

कुल-1,89,326

द्वतीय श्रेणी- 

छात्र - 3,67,989

छात्रा-2,95,895

कुल-6,63,884

तृतीय श्रेणी

छात्र - 1,75,359

छात्रा-1,81,744

कुल-3,57,103

कुल उत्तीर्ण - 12,11,617- 68.89%

कुल उत्तीर्ण छात्र- 6,67,505

कुल उत्तीर्ण छात्राएं-5,44,112

कुल असफल- 5,38,825

5:15 PM- स्क्रूटनी के लिए आवेदन 28 जून से किए जाएंगे।

5:55 PM- प्रेरणा सिमुलतला विद्यालय की हैं।

4:54 PM- बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में प्रेरणा राज ने टॉप किया। उन्हें 91% मार्क्स मिले हैं।

4:50 PM- बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2018 में 68.89 फीसदी बच्चे पास हुए हैं।

4:45 PM- बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट घोषित हुए।

4:42 PM- बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी होने में चंद मिनटों की देरी हो रही है। नतीजे अगले कुछ पलों में जारी होने जा रहे हैं।

4:37 PM- बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2018 को जारी करने के लिए राज्य के शिक्षा मंत्री पहुंचे।

4:30 PM- बिहार 10वीं रिजल्ट 2018 चंद मिनटों में जारी होंगे। स्टूडेंट्स लाइव हिन्दुस्तान पर अपने नतीजे चेक कर सकेंगे।

4:15 PM- बिहार 10वीं के नतीजे 15 मिनट बाद जारी होंगे। 

4:00 PM- 2015 और 2016 में टॉपर भी सिमुलतला विद्यालय से ही थे। 2017 में टॉप-10 में कुल 22 छात्र शामिल थे। इसमें 12 छात्र केवल सिमुलतला विद्यालय से शामिल थे। 

3:45 PM-  बिहार बोर्ड की ओर से सूचना दी गई कि दिनांक 26.06.2018 को अपराह्न 04:30 बजे समिति सभागार में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2018 के परीक्षाफल को जारी किया जाएगा।

3:30 PM- बिहार बोर्ड के 10वीं के नतीजे जारी होने में महज एक घंटे से भी कम का समय बाकी है। स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर लेकर तैयार रखें।

3:15 PM- बिहार बोर्ड बिहार के 10वीं की परीक्षाओं का आयोजन कराता है।

3:00 PM- स्टूडेंट्स अपने मोबाइल पर भी रिजल्ट देख सकेंगे। इसके लिए आपको लाइव हिन्दुस्तान के करियर पेज पर जाना होगा। वहां आपको बिहार बोर्ड का लिंक दिखाई देगा। स्टूडेंट्स उस पर क्लिक कर बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2018 देख सकेंगे।

2:45 PM- आज रिजल्ट जारी होने पर प्रधान सचिव और बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद रहेंगे। 

2:30 PM- इस साल पहली बार बिहार बोर्ड ने मैट्रिक में भी ओएमआर लागू किया है।

2:15 PM-  इस बार परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया गया था। इस बार पचास फीसदी वैकल्पिक प्रश्न पूछे गए थे।

2:00 PM- पिछली बार से रिजल्ट में 17 से 18 फीसदी की वृद्धि होगी। यानी करीब 67 से 69 फीसदी रिजल्ट रहने की संभावना जताई जा रही है। 

Bihar Result 2018 LIVE @ 1:45 PM- बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजों का पास फीसदी 50.12  विद्यार्थी गया था।

Bihar board result 2018 class 10th @ 1:30 PM-  पिछले तीन सालों से मैट्रिक के रिजल्ट में सिमुलतला के छात्र मेधा सूची में कब्जा करते आ रहे हैं। 

Bihar Board 10th Result 2018 @ 1:15 PM- मैट्रिक की परीक्षा में 17 लाख 70 हजार 42 परीक्षार्थियों ने फार्म भरा था। इसमें 8 लाख 91 हजार 243 छात्र और 8 लाख 78 हजार 794 छात्राएं शामिल थीं। 

Bihar 10th Result 2018 @ 1:00 PM- पिछले साल बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में 50.12 फीसदी स्टूडेंट्स सफल हुए थे। 

Bihar Board 10th Result 2018 @ 12:45 PM- इस बार गोपालगंज के एसएस बालिका हाईस्कूल से 42 हजार कॉपियां गायब हो गई थी। इस वजह से नतीजे 20 जून को नहीं जारी हो सके।

Bihar board results 2018 @ 12:30 PM- बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे इस बार पहले के मुकाबले बेहतर रहने की संभावना है।

BSEB 10th result 2018 bihar board @ 12:15 PM: बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे घोषित होने में महज साढ़े चार घंटे से भी कम समय बाकी है। रिजल्ट शाम 4:30 पर जारी होगा।

Bihar result 2018: 12:00 PM- बीते साल बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे 22 जून को जारी हुए थे। वहीं, साल 2016 में ये नतीजे 31 मई को घोषित किए गए थे। 

Bihar board website name @ 11:45 AM: इस बार बिहार बोर्ड ने 10वीं के नतीजों का ऐलान करने के लिए एक नई वेबसाइट बनाई है। इस वेबसाइट का लिंक www.biharboardonline.bihar.gov.in है। यहां स्टूडेंट्स अपने नतीजे देख सकेंगे।

Bihar 10th result @ 11:30 AM- बिहार बोर्ड की परीक्षा दे चुके स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर आदि लेकर रखें।

Bihar Board 10th result 2018 @ 11:15 AM- आपको बता दें कि पहले यह नतीजे 20 जून को आ रहे थे लेकिन अब ये नतीजों का ऐलान आज होगा। बिहार बोर्ड की परीक्षा को आयोजित कराने के लिए राज्य भर में 1426 केंद्र बनाए गए थे।

Bihar Matric result 2018 @ 11:00 AM- बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजों की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा करेंगे। 

Bihar 10th result 2018 @ 10:45 AM- बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट घोषित होते ही स्टूडेंट्स नतीजों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा लाइव हिन्दुस्तान पर भी देख सकेंगे।

BSEB 10th result 2018 @ 10:30 AM- इससे पहले बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजों की घोषणा 20 जून को होनी थी। लेकिन तारीख में बदलाव किया गया जिसके बाद नतीजे आज जारी किए जा रहे हैं। 

BSEB 10th result 2018 bihar board 10:15 AM- बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षाओं का आयोजन बीएसईबी (BSEB) ने 21 फरवरी से 28 फरवरी के बीच कराया था। 

Bihar 10th Result 2018 @ 10:00 AM- बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में तकरीबन 17.70 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। आज 17.70 लाख छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म होने जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें