Bihar 10th result 2018: बिहार बोर्ड मैट्रिक परिणाम घोषित, 68 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास, सिमुलतला की प्रेरणा ने किया टॉप
Bihar Board 10th result 2018 declared: Bihar 10th result 2018 की घोषणा कर दी गई है। कुल 68.89 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। सिमुलतला आवासीय विद्यालय की प्रेरणा राज ने टॉप किया है। बिहार बोर्ड...
Bihar Board 10th result 2018 declared: Bihar 10th result 2018 की घोषणा कर दी गई है। कुल 68.89 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। सिमुलतला आवासीय विद्यालय की प्रेरणा राज ने टॉप किया है। बिहार बोर्ड मैट्रिक के विद्यार्थी www.biharboardonline.in, biharboard.online एवं biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। परीक्षाफल शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने जारी किया। इस अवसर पर आर. के. महाजन (प्रधान सचिव, शिक्षा विभाग) और आनंद किशोर (अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति) उपस्थित थे। रिजल्ट से जुड़ी तेज अपडेट पाने के लिए livehindustan.com पर जाएं।
प्रथम श्रेणी-
छात्र 1,23,547
छात्रा-65,779
कुल-1,89,326
द्वतीय श्रेणी-
छात्र - 3,67,989
छात्रा-2,95,895
कुल-6,63,884
तृतीय श्रेणी
छात्र - 1,75,359
छात्रा-1,81,744
कुल-3,57,103
कुल उत्तीर्ण - 12,11,617- 68.89%
कुल उत्तीर्ण छात्र- 6,67,505
कुल उत्तीर्ण छात्राएं-5,44,112
कुल असफल- 5,38,825
समिति की ओर से पहले बताया गया था कि परीक्षा के रिजल्ट 26 मई को सुबह 11.30 बजे जारी किए जाएंगे। लेकिन अब रिजल्ट जारी करने का नया समय आया है। रिजल्ट शाम 4.30 बजे जारी किए जाएंगे।
मोबाइल पर यूं देखें नतीजे Bihar Board Matric Result 2018
स्टेप 1- सबसे पहले www.biharboardonline.in या biharboard.online या biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2- Results के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद Matric Exam 2018 Result पर क्लिक करें।
स्टेप 3- रिजल्ट का लिंक क्लिक करके बाद जो पेज खुलेगा पर आपको अपना रोल नंबर व अन्य डिटेल्स डालें।
स्टेप 4- अब सब्मिट बटन क्लिक करते ही रिजल्ट आपके सामने होगा। इसका प्रिंट आउट ले लें।.
इससे पहले बिहार मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट 20 जून को जारी किए जाने थे लेकिन गोपालगंज में गायब हुई उत्तर पुस्तिकाओं की वजह से परीक्षा के नतीजे टाल दिए गए थे।
गोपालगंज से 10वीं परीक्षा की गायब हुई 40 हजार कॉपियों के मामले में बोर्ड की लापरवाही सामने आई थी। पुलिस की ओर से किए गए खुलासे के अनुसार उत्तर पुस्तिकाएं (कॉपियां) एक कबाड़ दुकानदार को बेची गई।
करीब साढ़े 4 बजे बिहार बोर्ड सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होगी। बोर्ड की रिजल्ट की तैयारी पूरी कर ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।