Hindi Newsकरियर न्यूज़big relief for BDS and MDS students patna dental college recognition saved admission will begin

BDS व MDS छात्रों को राहत, बच गई इस डेंटल कॉलेज की मान्यता, अब होगा ए़डमिशन

BDS, MDS Admission : बिहार के पटना डेंटल कॉलेज में अब नए सत्र में बीडीएस व एमडीएस में नामांकन का रास्ता साफ हो गया है। नए सत्र में अब बीडीएस और एमडीएस की पढ़ाई पूर्व की भांति जारी रहेगी।

Pankaj Vijay प्रधान संवाददाता, पटनाThu, 19 Jan 2023 01:08 PM
share Share

पटना डेंटल कॉलेज में अब नए सत्र में बीडीएस व एमडीएस में नामांकन का रास्ता साफ हो गया है। नए सत्र में अब बीडीएस और एमडीएस की पढ़ाई पूर्व की भांति जारी रहेगी। डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया ने इस कॉलेज की मान्यता को कुछ शर्तों के साथ बहाल कर दिया है। दो माह पहले संसाधानों की कमी के कारण डीसीआई ने कॉलेज की मान्यता को रद्द करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से सिफारिश कर दी थी। 

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. तनोज कुमार ने बताया कि डीसीआई ने मान्यता बहाल होने की सूचना उनको दी है। उन्होंने इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग और स्वास्थ्य मंत्रालय को भी दे दी है। उन्होंने बताया कि पिछले दो माह में कॉलेज में कई तरह के नए संसाधनों व चिकित्सकीय उपकरणों की खरीद की गई है। 

स्वास्थ्य विभाग और बीएमएसआईसीएल ने सभी जरूरी सामग्रियों की खरीद का भी आश्वासन दिया है। उन्होंन बताया कि डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम द्वारा पिछले माह हुए औचक निरीक्षण के दौरान भी उन्होंने टीम को नई सुविधाओं से अवगत कराया था। टीम यहां से पूरी तरह संतुष्ट होकर गई थी। इससे पहले नई दिल्ली में उन्होंने कॉलेज में उपलब्ध नई सुविधाओं का प्रस्तुतिकरण भी दिया था। इससे भी डीसीआई की टीम ने संतोष प्रकट किया था। डॉ. तनोज कुमार ने बताया कि जल्द ही कॉलेज में छात्रों व मरीजों से जुड़ी अन्य सुविधाओं का विस्तार होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें