Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar TET Validity : Bihar TET certificate of 2012 has been recognized for life

Bihar TET Validity : 2012 के बिहार टीईटी प्रमाणपत्र की मान्यता हुई ताउम्र

Bihar TET Validity : बिहार में शिक्षाक पात्रता परीक्षा (टीईटी ) की उत्तीर्णता के प्रमाणपत्र की अवधि देश के अन्य राज्यों की तरह अब ताउम्र होगी। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के हालिया निर्देश पर...

Alakha Ram Singh हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाFri, 11 June 2021 11:57 PM
share Share

Bihar TET Validity : बिहार में शिक्षाक पात्रता परीक्षा (टीईटी ) की उत्तीर्णता के प्रमाणपत्र की अवधि देश के अन्य राज्यों की तरह अब ताउम्र होगी। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के हालिया निर्देश पर शिक्षा विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना शुक्रवार को जारी कर दी। इससे पहले टीईटी के प्रमाणपत्र की वैधता अवधि 7 वर्ष थी।

शुक्रवार को शिक्षा विभाग के उप सचिव अरशद फिरोज के हस्ताक्षर से जारी आदेश में कहा गया है कि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के 9 जून को जारी पत्र द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा प्रमाणपत्र की वैधता 11 फरवरी 2012 के प्रभाव से ताउम्र (वैलिड फॉर लाइफ) करते हुए संबंधित राज्य सरकारों से टीईटी प्रमाणपत्र की वैधता को पुनर्मान्य या फ्रेश इश्यू से संबंधित आवश्यक कार्रवाई करें। इस आदेश के आलोक में बिहार में हुए पहले टीईटी के लिए जारी प्रमाणपत्र की अवधि मई 2012 के प्रभाव से ताउम्र के लिए मान्य की जाती है। भविष्य में होने वाले टीईटी के प्रमाणपत्र की मान्यता भी जीवनभर रहेगी।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें