Hindi Newsकरियर न्यूज़BHU PG admission 2024 started registration at bhuacin who passed cuet pg fill the form till may 25

BHU PG admission 2024: शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, 25 मई है फॉर्म भरने की लास्ट डेट

CUET PG 2024 में उपस्थित हुए थे, अब वे बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम में दाखिले लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। फॉर्म भरने का आखिरी दिन 25 मई है। यह

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 5 May 2024 05:16 PM
share Share

BHU PG programmes Admission: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए विभिन्न पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो छात्र CUET PG 2024 में उपस्थित हुए थे, वे आवेदन फीस का भुगतान कर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in पर जाकर "PG registration cum counselling 2024" लिंक पर क्लिक कर एडमिशन प्रोसेस के लिए आगे बढ़ सकते हैं।

जो छात्र पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम में दाखिले के लिए फॉर्म भरने जा रहे हैं, वे इस बात का ध्यान रखें कि उन्होंने CUET PG 2024 फॉर्म भरते समय बीएचयू को सिलेक्ट किया है या नहीं। इसी के साथ बता दें,  बीएचयू रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 25 मई की रात 11:59 बजे तक खुली रहेगी।

जानें- कौन कर सकते हैं PG प्रोग्राम के लिए आवेदन

जिन छात्रों ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से आयोजित CUET PG परीक्षा दी है, वे दाखिल के लिए आगे बढ़ सकते हैं।

BHU PG admission 2024: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए करें रजिस्ट्रेशन

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in पर जाना होगा।

स्टेप 2- फिर होम पेज पर  "PG registration cum counselling 2024" लिंक पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3-  अब इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आप डायरेक्ट दूसरे पेज bhucuetpg.samarth.edu.in. पर चले जाएंगे।

स्टेप 4- यदि छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो उन्हें अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

स्टेप 5- रजिस्ट्रेशन से पहले, छात्रों को निर्देशों को ठीक से पढ़ने की सलाह दी जाती है।

स्टेप 6- अब रजिस्ट्रेशन करने के लिए मांगी गई जानकारी भरें, फिर दोबारा अकाउंट को लॉगिन इन करें।

स्टेप 7- अब आवेदन फॉर्म आपके सामने होगा। इसमें मांगी गई जानकारी, जरूरी डॉक्यूमेंट्स और आवेदन फीस का भुगतान कर प्रक्रिया को पूरा करें।

स्टेप 8- आवेदन फॉर्म भरने के बाद आप फॉर्म को डाउनलोड कर, उसका प्रिंटआउट लेना न भूलें।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें