Hindi Newsकरियर न्यूज़BHU Exam 2023: 50 students suffering from eye flu in Kashi Hindu University semester exam rescheduled

BHU Exam 2023: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में 50 छात्र आई फ्लू से पीड़ित, सेमेस्टर परीक्षा रीशेड्यूल

बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के राजाराम मोहन राय छात्रावास में 50 से अधिक छात्र आई फ्लू से पीड़ित है जिसके चलते सामाजिक विज्ञान संकाय ने सभी सेमेस्टर परीक्षाओं को रीशेडूयल किया है। अधिकृत सूत्र

Alakha Ram Singh वार्ता, वाराणसीSat, 25 March 2023 06:39 PM
share Share
Follow Us on

BHU Exam 2023: बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के राजाराम मोहन राय छात्रावास में 50 से अधिक छात्र आई फ्लू से पीड़ित है जिसके चलते सामाजिक विज्ञान संकाय ने सभी सेमेस्टर परीक्षाओं को रीशेडूयल किया है। अधिकृत सूत्रों ने शनिवार को बताया कि संक्रमित छात्रों को एहतियात बरतने की सलाह दी गयी है और सभी सेमेस्टर परीक्षाओं को फिर से शुरू किया गया है। दरअसल, पीड़ित छात्रों ने गुरुवार को सेमेस्टर परीक्षा में उपस्थित होने में असमर्थता व्यक्त की थी जिसके बाद सामाजिक विज्ञान संकाय अधिकारियों ने पेपर स्थगित करने का फैसला किया और सभी परीक्षा पत्रों को फिर से शेड्यूल किया। 

बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में 50 से अधिक छात्रों का इलाज चल रहा है। एक सप्ताह पहले राजाराम मोहन राय छात्रावास के करीब दो छात्रों में नेत्र संक्रमण की समस्या सामने आयी थी जो शनिवार तक 50 से अधिक छात्रों में फैल गया। डॉक्टरों की एक टीम ने छात्रावास का दौरा किया और पीड़ित छात्रों की जांच की। डॉक्टरों ने कहा कि छात्रों को संक्रमण से उबरने में लगभग 10 दिन लगेंगे। बीएचयू में सर सुंदर लाल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक के के गुप्ता ने कहा कि परामर्श जारी किया गया है और छात्रों को आई फ्लू से सावधान रहने और घबराने की नहीं कहा गया है।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें