Hindi Newsकरियर न्यूज़BHU Entrance Exam 2020: Centers continue to conduct examination

बीएचयू प्रवेश परीक्षा 2020: केंद्रों को परीक्षा संचालन प्रक्रिया जारी

बीएचयू के स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए देश भर में बनाए गए परीक्षा केन्द्रों पर होने वाली परीक्षाओं की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अभ्यर्थियों को परीक्षा देने में कोई दिक्क़त न...

Pankaj Vijay कार्यालय संवाददाता, वाराणसीSat, 22 Aug 2020 07:32 AM
share Share

बीएचयू के स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए देश भर में बनाए गए परीक्षा केन्द्रों पर होने वाली परीक्षाओं की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अभ्यर्थियों को परीक्षा देने में कोई दिक्क़त न हो व कोविड-19 महामारी के मद्देनज़र उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विश्वविद्यालय ने  इंतज़ाम किये हैं। पहले चरण की प्रवेश परीक्षाएं 24 अगस्त से 31 अगस्त और दूसरे चरण की प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन 9 से 18 सितम्बर के बीच होगा, जिसमें स्नातक स्तर के शेष पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाएं होंगी। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र बीएचयू के प्रवेश परीक्षा पोर्टल www.bhuonline.in पर जारी किये जा रहे हैं। 

कोविड-19 महामारी के मद्देनज़र, विश्वविद्यालय ने अभ्यर्थियों की सुरक्षा को लेकर कई कदम उठाए हैं। इस संबंध में शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, द्वारा परीक्षाओं के आयोजन के संबंध में मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का बीएचयू में सभी केन्द्रों पर सख़्ती के साथ पालन किया जाएगा। बीएचयू व वाराणसी के बाहर भी सभी परीक्षा केन्द्रों को यूईटी (स्नातक पाठ्यक्रम) -पीईटी (स्नातकोतर पाठ्यक्रम) के आयोजन के लिए एसओपी जारी कर दी गई है और ये निर्देशित किया गया है कि इनका सख़्ती के साथ पालन सुनिश्चित किया जाए। परीक्षा के दौरान भौतिक दूरी के नियम कायम करने के लिए अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था इस तरह की जाएगी कि दो अभ्यर्थियों के बीच कम से कम दो मीटर का फ़ासला हो। परीक्षा केन्द्रों, मेज़ों व कुर्सियों को डिसइन्फैक्ट किया जाएगा। सैनेटाइज़र व हैंड वॉश की उपलब्धता व हर शिफ़्ट की परीक्षा के बाद परीक्षा हॉल की स्वच्छता सुनिश्चित की जाएगी। 

परीक्षा केंद्रों को दी गई दोगुनी राशि
कोविड-19 महामारी से बचाव के मद्देनज़र जारी दिशानिर्देशों के आलोक में परीक्षाओं के आयोजन में होने वाले अतिरिक्त ख़र्च को वहन करने के लिए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने परीक्षा केन्द्रों को पिछले साल के मुकाबले लगभग दोगुनी राशि उपलब्ध कराई है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्यवेक्षक होंगे व केन्द्रीय पर्यवेक्षक टीम इस बात की निगरानी करेगी कि परीक्षा के आयोजन संबंधी एसओपी का पालन हो रहा है कि नहीं। 

कुलपति ने जिलाधिकारियों को लिखा पत्र
प्रवेश परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए कुलपति प्रो. राकेश भटनागर ने उन सभी ज़िलों के ज़िलाधिकारियों को पत्र लिखा है, जहां भी परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई के लिए शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग ने भी संबंधित राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र भेजा है।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें