Hindi Newsकरियर न्यूज़bhu entrance exam 2020 BHU Conducting Entrance exam today know here details

बीएचयू प्रवेश परीक्षा 2020: ऑनलाइन के साथ इन चुनिंदा पाठ्यक्रमों का हो रहा ऑफलाइन एग्जाम

बीएचयू में कृषि विज्ञान संस्थान की बीएसी एजी (एग्रीकल्चर) की प्रवेश परीक्षा शुक्रवार को देशभर के दो सौ दो शहरों में बने सेंटरों पर होगी। बीएससी कृषि की करीब 204 सीटों के लिए इस बार करीब 72 हजार 630...

Saumya Tiwari कार्यालय संवाददाता , वाराणसीFri, 11 Sep 2020 11:57 AM
share Share

बीएचयू में कृषि विज्ञान संस्थान की बीएसी एजी (एग्रीकल्चर) की प्रवेश परीक्षा शुक्रवार को देशभर के दो सौ दो शहरों में बने सेंटरों पर होगी। बीएससी कृषि की करीब 204 सीटों के लिए इस बार करीब 72 हजार 630 आवेदन हुए है। इस हिसाब से एक सीट के लिए 356 अभ्यर्थी बौद्धिक जंग करेंगे। बीएससी मैथ व बायो को छोड़ कृषि विज्ञान से स्नातक होने के लिए अभ्यर्थियों ने सर्वाधिक आवेदन किया है। बीएचयू कैपस में बने ऑफलाइन सेंटरों पर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।  

विश्वविद्यालय के स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए इसबार पांच लाख 24 हजार आवेदन हुए हैं। विश्वविद्यालय में ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा के अलावा कुछ चुनिंदा पाठ्यक्रमों में ऑफलाइन की भी सुविधा दी गई है। बीएचयू कैंपस में ऑफलाइन परीक्षाएं होंगी।

कृषि विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. रमेश चंद्र ने कहा कि एक समय था जब बीएसी मैथ व बायो पढ़ने के लिए सबसे ज्यादा आवेदन होते थे, लेकिन अब कृषि विज्ञान के बढ़ते स्कोप के कारण युवाओं की पहली पसंद में कृषि की पढ़ाई भी शामिल है। बीएचयू में 34 ग्रेजुएट, 125 पोस्ट ग्रेजुएट तथा 58 डिप्लोमा व प्रमाणपत्र पाठ्यक्रमों का संचालन किया जाता हैं। विभिन्न संकायों के सामान्य, व्यावसायिक तथा प्रोफेशनल कोर्स में करीब 12 हजार सीटें हैं।

बीएससी एजी की  प्रवेश परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। बीएचयू कैंपस में बने ऑफलाइन सेंटरों को सेनेटाइज कर दिया गया है। परीक्षार्थियों को सोसल डिस्टेंसिंग व थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा। पथ प्रदर्शकों के रूप में एनएसएस के वालेंटियर भी विभिन्न चौराहों पर परीक्षार्थियों को सेंटर का रास्ता बतायेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें