Hindi Newsकरियर न्यूज़BHU Admissions 2022 First cut off of BCom BSc BA LLB released

BHU Admissions 2022: जारी हुई BCom, BSc,BA LLB की पहली कट- ऑफ

BHU Admissions 2022: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) प्रवेश 2022 वर्तमान में चल रहा है और शैक्षणिक सत्र 2022-23 में बीकॉम, बीएससी (एग्री), बीएलएलबी, बीएससी (बायो) और बीएससी (मैथ) कोर्सेज में प्रवेश

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 23 Oct 2022 06:01 PM
share Share

BHU Admissions 2022: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय  (BHU) प्रवेश 2022 वर्तमान में चल रहा है और शैक्षणिक सत्र 2022-23 में बीकॉम, बीएससी (एग्रीकल्चर), बीएलएलबी, बीएससी (बायोलॉजी) और बीएससी (मैथमेटिक्स)  कोर्सेज में प्रवेश के लिए पहली कट-ऑफ जारी कर दी गई है। विश्वविद्यालय ने छात्रों को समय सीमा से पहले प्रवेश के लिए नियत प्रक्रिया को पूरा करने की सलाह दी है।

सभी उम्मीदवार जो कट-ऑफ के अनुसार प्रवेश लेने के पात्र हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अपने छात्र पोर्टल लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके समय सीमा से पहले अपनी फीस जमा कर लें।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए पोर्टल खोलते समय किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचने के लिए शुल्क भुगतान करने के लिए डेस्कटॉप सिस्टम या लैपटॉप का उपयोग करें।

जो उम्मीदवार निर्धारित समय के भीतर अपना फीस जमा करने में विफल रहते हैं, वे किसी विशेष कार्यक्रम में बाद के कट-ऑफ राउंड में प्रवेश के प्रस्ताव का लाभ नहीं उठा पाएंगे।

कोर्स/सब्जेक्ट को लॉक करने के लिए छात्र पोर्टल पर एक लॉकिंग ईमेल प्रदान किया गया है जहां से वे संबंधित प्रवेश समिति को अपना अनुरोध भेज सकते हैं।

BHU Admission 2022: ऐसे डाउनलोड करें मेरिट लिस्ट

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  bhuonline.in. पर जाएं।

स्टेप 2- एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें।

स्टेप 3- प्रत्येक कार्यक्रम के लिए BHU UG पहली मेरिट लिस्ट देखें।

स्टेप 4- पीडीएफ डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।

बीएचयू की पहली मेरिट लिस्ट के अनुसार, एफएमसी और एमएमवी में बीए सोशल साइंस के लिए सामान्य वर्ग के लिए कट-ऑफ 352 है। 165.6 अंक वाले छात्र बीए शास्त्री के लिए और एफएमसी में बीए आर्ट्स के लिए 340 और बीए आर्ट्स के लिए एमएमवी में 339 के लिए पात्र होंगे।

वहीं बीएससी (ऑनर्स) गणित के लिए बीएचयू कट-ऑफ अंक एफएमसी में सामान्य वर्ग के लिए 391.42187 और एमएमवी में 388.10558 है। एफएमसी में बीएससी (ऑनर्स) बायोलॉजी के लिए कट-ऑफ अंक 459.25716 और एमएमवी में 453.66769 है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें