BHU Admissions 2020: बीएचयू प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव, देखें नई तिथियां
BHU Admissions 2020: बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय ने स्नातक और परास्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए होने वाली परीक्षा शेड्यूल में बदलाव किया है। बीएचयू की प्रवेश परीक्षाएं अब दो चरणों में...
BHU Admissions 2020: बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय ने स्नातक और परास्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए होने वाली परीक्षा शेड्यूल में बदलाव किया है। बीएचयू की प्रवेश परीक्षाएं अब दो चरणों में होंगी। पहले चरण की परीक्षाएं 24 अगस्त से 31 अगस्त तक होंगी वहीं दूसरे चरण की परीक्षाएं 9 सितंबर से 14 सितंबर तक होंगी।
पहले चरण में बीएचयू सभी परास्नातक कोर्सों जैसे, एलएलबी, बीएड, बीपीएड, बीएफए और बीपीए के लिए परीक्षाएं होंगी। वहीं दूसरे चरण में स्नातक कार्यक्रमों जैसे- बीए (Hons), बीकॉम (Hons), बीकॉम -- FMM, बीएससी (Hons), बीए एलएलबी (5 years), बीएससी (Hons) मैथमैटिक्स, बीएससी बायोलॉजी, शास्त्री (Hons) और विभिन्न वोकैशनल कार्सों के लिए परीक्षाएं होंगी। दूसरे चरण की परीक्षाएं 9 सितंबर से 14 सितंबर 2020 तक होंगी।
बीएचयू के आधिकारिक नोटिस के अनुसार, इस संबंध में एक विस्तृत कार्यक्रम 17 अगस्त को बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट bhuonline.in पर जारी किया जाएगा।
प्रवेश परीक्षा से एक सप्ताह पहले ही छात्रों के ई-एडमिट कार्ड वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे। जहां से अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।