Hindi Newsकरियर न्यूज़BHU Admission 2024 : through cuet score bhu ug courses ba bcom bsc application for deadline extended

BHU में दाखिले के लिए आवेदन की समय सीमा बढ़ी, CUET स्कोर से मिलेगा एडमिशन, जानें अहम तिथियां

बीएचयू में स्नातक प्रवेश पंजीकरण के लिए अभ्यर्थियों को पांच दिन का और समय मिला है। पंजीकरण की तिथि 5 से बढ़ाकर 10 अगस्त कर दी। इसी के साथ शाम 6 बजे से फीस जमा करने के लिए पेमेंट गेटवे भी खुल गया।

वरिष्ठ संवाददाता वाराणसीSat, 3 Aug 2024 10:20 AM
share Share
Follow Us on

बीएचयू में स्नातक प्रवेश पंजीकरण के लिए अभ्यर्थियों को पांच दिन का और समय मिला है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने शुक्रवार को पंजीकरण की तिथि 5 से बढ़ाकर 10 अगस्त कर दी। इसी के साथ शाम 6 बजे से फीस जमा करने के लिए पेमेंट गेटवे भी खुल गया। सीयूईटी यूजी में सफल छात्र अब 10 तक आवेदन के बाद 12 अगस्त तक अपने फॉर्म में संशोधन कर सकेंगे। बीएचयू में स्नातक पाठ्यक्रमों की 8894 सीटों पर प्रवेश के लिए सीयूईटी यूजी के परिणाम जारी होने से पहले पंजीकरण शुरू था। 20 जुलाई से शुरू पंजीकरण प्रक्रिया में अब तक लगभग 50 हजार विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। पंजीकरण के लिए वही छात्र अर्ह हैं जो सीयूईटी यूजी में सफल रहे हैं। इसके लिए पहले 5 अगस्त तक का समय दिया गया था। शुक्रवार को जारी नई अधिसूचना में उसे बढ़ाकर 10 अगस्त कर दिया गया है।

केंद्रीय प्रवेश समिति की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक अभ्यर्थी 10 की रात 11.59 बजे तक पंजीकरण करा सकेंगे। इसी दौरान वह विषय भरकर फीस भी जमा कर सकेंगे। 11 अगस्त की रात 12.10 बजे से करेक्शन विंडो खुल जाएगी। अपने आवेदन और विषय आदि में इसके जरिए छात्र सुधार कर सकेंगे। 12 अगस्त की रात 11.59 बजे तक यह विंडो खुली रहेगी। 13 अगस्त को सुबह 10 बजे के बाद सभी आवेदन ऑटोलॉक हो जाएंगे। इसके बाद काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

बीएचयू में विभिन्न संकायों, परिसर स्थित महिला महाविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालयों के स्नातक पाठ्यक्रों में कुल 8894 सीटें हैं। इनमें 7712 नियमित सीटें उपलब्ध हैं। इनमें मुख्य परिसर में 3480, महिला महाविद्यालय में 695 और संबद्ध महाविद्यालयों में 3537 सीटें हैं। इसके अतिरिक्त 1182 पेड सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया जारी है।

काशी विद्यापीठ की प्रवेश परीक्षा 8 अगस्त से
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सत्र 2024-25 की प्रवेश परीक्षा 8 अगस्त से शुरू होगी। कुलसचिव डॉ. सुनीता पाण्डेय ने बताया कि प्रवेश परीक्षा 8 अगस्त से 11 अगस्त तक तीन पालियों (प्रथम पाली-सुबह 8 से 10 बजे, द्वितीय पाली-दोपहर 12 से 2 बजे तक और तृतीय पाली-अपराह्न 3 से 5 बजे तक) में होगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा का प्रवेश-पत्र जल्द विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। प्रवेश परीक्षा की विस्तृत समय सारिणी काशी विद्यापीठ की वेबसाइट पर अपलोड है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें