Hindi Newsकरियर न्यूज़Bhagalpur Triple IT to tie up with Lithon Educlass of Singapore

भागलपुर ट्रिपल आईटी सिंगापुर के लिथॉन एडुक्लास से करेगा समझौता

भागलपुर ट्रिपल आईटी इस माह सिंगापुर के शिक्षण संस्थान लिथॉन एडुक्लास के साथ समझौता करने जा रहा है। इसमें देश के इंजीनियरिंग स्नातक के छात्र ऑनलाइन आवेदन कर क्लास से जुड़ सकते हैं।

Alakha Ram Singh वरीय संवाददाता, भागलपुरSun, 24 April 2022 09:09 PM
share Share

भागलपुर ट्रिपल आईटी इस माह सिंगापुर के शिक्षण संस्थान लिथॉन एडुक्लास के साथ समझौता करने जा रहा है। इसमें देश के इंजीनियरिंग स्नातक के छात्र ऑनलाइन आवेदन कर क्लास से जुड़ सकते हैं। भागलपुर ट्रिपल आईटी के प्रोफेसर छात्रों को कोर्स मटेरियल उपलब्ध कराएंगे। इसे लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है।

निदेशक प्रो. अरविंद चौबे ने कहा कि इसी माह समझौता होना है। इसके साथ ही इंजीनियरिंग स्नातक के छात्र दो साल का डिप्लोमा कोर्स कर पाएंगे। इसमें छात्रों को पीजी डिप्लोमा इन सॉफ्टवेयर मैनेजमेंट और पीजी डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स कराया जाएगा। 

छह माह का कोर्स, 18 माह का ट्रेनिंग प्रोग्राम:
पीआरओ डॉ. धीरज कुमार सिन्हा ने बताया कि डिप्लोमा कोर्स की खासियत है कि इसमें छह माह कोर्स मटेरियल की पढ़ाई होगी, जबकि 18 माह इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत छात्रों को कंपनी में ट्रेनिंग दिलाई जाएगी। कंपनी में काम के दौरान आंतरिक पढ़ाई व परीक्षा भी आयोजित होगी। इसे पास करते हुए छात्र को 18 माह बाद एक बेहतर रोजगार का विकल्प मिल जाएगा। डिप्लोमा प्रोग्राम में जो भी छात्र शामिल होंगे, उन्हें शत-प्रतिशत तक प्लेसमेंट मिलने की संभावना है। पढ़ाई के साथ-साथ प्लेसमेंट की दिशा में काफी काम होगा। दो साल बाद छात्रों को भागलपुर ट्रिपल आईटी और लिथॉन एडुक्लास की डिग्री उपलब्ध कराई जाएगी।

कोर्स आज की जरूरत, छात्रों को भेजी जाएगी सूचना:
स्नातक अंतिम सत्र या स्नातक पास छात्र इस कोर्स के साथ जुड़कर अपना करियर बना सकते हैं। भागलपुर ट्रिपल आईटी के पीआरओ ने बताया कि दोनों ही कोर्स आज की कंपनियों की जरूरत के हिसाब से डिजाइन किया गया है। एमओयू के बाद देश के सभी छात्रों को ट्रिपल आईटी की वेबसाइट पर इसकी सूचना जारी की जाएगी। साथ ही विभिन्न आईआईटी, ट्रिपल आईटी, एनआईटी व स्टेट इंजीनियरिंग के छात्रों को भी आवेदन के लिए संपर्क किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक छात्र इससे जुड़कर लाभ ले पाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें