BEL Recruitment 2023: भेल में 82 ट्रेनी इंजीनियर पदों पर भर्ती, टैप कर देखें आवेदन की लास्ट डेट व अन्य डिटेल्स
नवरत्न और भारत की प्रमुख पेशेवर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), विभिन्न ट्रेडों में 82 ट्रेनी इंजीनियर पदों के लिए भर्ती कर रही है।

BEL Recruitment 2023 Notification: नवरत्न और भारत की प्रमुख पेशेवर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), विभिन्न ट्रेडों में 82 ट्रेनी इंजीनियर पदों के लिए भर्ती कर रही है। ये पद इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, कंप्यूटरसाइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल सहित विभिन्न इंजीनियरिंग ट्रेडों में उपलब्ध हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 28 जून, 2023 को या उससे पहले इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता
ट्रेनी इंजीनियर- I- इसमें सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 55 पर्सेंट या उससे अधिक और एससी/एसटी / पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवार के लिए पास मार्क्स के साथ प्रतिष्ठित संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल या कंप्यूटर विज्ञान के प्रासंगिक विषयों में बी.ई./बी.टेक/बीएससी इंजीनियरिंग डिग्री (4 वर्षीय पाठ्यक्रम) करना जरूरी है। पदों की शैक्षणिक योग्यता की डिटेल्स के लिए आप नोटिफिकेशन लिंक को देख सकते हैं।
चयन प्रक्रिया
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। लिखित परीक्षा में पास होने वालों को इंटरव्यू में शामिल होना होगा। लिखित परीक्षा/साक्षात्कार का स्थान बेंगलुरु में होगा। ट्रेनी इंजीनियर- I पदों की सैलरी 30,000 रुपये से 40,000 रुपये तक है। जबकि प्रोजेक्ट इंजीनियर- I पदों की सैलरी 40,000 रुपये से लेकर 55,000 रुपये तक है।