TET Notification 2022: टीईटी का नोटिफिकेशन जारी, 12 जून को होगी परीक्षा, आज से करें आवेदन
TS TET Notification 2022 : तेलंगाना राज्य स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षक पात्रता परीक्षआ ( टीईटी - Telangana TET 2022 ) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
TS TET Notification 2022 : तेलंगाना राज्य स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षक पात्रता परीक्षआ ( टीईटी - Telangana TET 2022 ) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। तेलंगाना टीईटी परीक्षा में हिस्सा लेने के इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट tstet.cgg.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं। आवेदन 26 मार्च से शुरू होंगे। आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 अप्रैल 2022 है। टीईटी परीक्षा 12 जून, 2022 को आयोजित की जाएगी।
राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार टीईटी पात्रता मानदंड में संशोधन किया गया है। अब कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक और शिक्षा स्नातक, या स्नातक शिक्षा (विशेष शिक्षा) में उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं।
तेलंगाना सरकार ने टीईटी प्रमाणपत्र की वैधता लाइफटाइम कर दी है। पहले यह सर्टिफिकेट केवल 5 साल तक ही मान्य था।
TSTET 2022: पासिंग मार्क्स
जनरल - 60 फीसदी या इससे अधिक
बीसी - 50 फीसदी या इससे अधिक
एससी, एसटी, दिव्यांद - 40 फीसदी या इससे अधिक
परीक्षा के एडमिट कार्ड 6 जून को जारी होंगे। परीक्षा का आयोजन 33 जिलों में होगा।
TS TET-2022 में दो पेपर होंगे। पेपर -1 में सफल उम्मीदवार फर्स्ट क्लास से लेकर 5वीं क्लास तक के लिए होने वाली टीचर भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। जबकि पेपर -2 में सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। पेपर-1 व पेपर-2 में पास अभ्यर्थी पहली से 8वीं कक्षा तक पढ़ाने के पात्र होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।