B.Ed Result: बिहार में विश्वविद्यालयों को बीएड रिजल्ट मार्च में निकालने का निर्देश
बिहार में शिक्षा विभाग ने सभी बीएड कॉलेजों में 2017-19 के सत्र के लिए नामांकित अप्रशिक्षित शिक्षकों का परीक्षाफल मार्च में ही प्रकाशित कराने का निर्देश विश्वविद्यालयों को दिया है। शिक्षा विभाग के...
बिहार में शिक्षा विभाग ने सभी बीएड कॉलेजों में 2017-19 के सत्र के लिए नामांकित अप्रशिक्षित शिक्षकों का परीक्षाफल मार्च में ही प्रकाशित कराने का निर्देश विश्वविद्यालयों को दिया है। शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों को पत्र लिखा है, जिसमें उक्त निर्देश का पालन सुनिश्चित कराने को कहा है।
पत्र में स्पष्ट कहा गया है कि कक्षा छह से आठ के टीईटी उत्तीर्ण अप्रशिक्षित शिक्षकों को बीएड कोर्स के लिए संबंधित बीएड कॉलेजों में प्रशिक्षण प्राप्त करने की अनुमति दी गई थी। इनका सत्र 2019 के जून तक समाप्त होगा। जबकि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार हर हाल में प्रारंभिक शिक्षकों को सेवाकालीन प्रशिक्षण 31 मार्च, 2019 तक प्राप्त कर लेना है। अन्यथा एक अप्रैल 2019 के प्रभाव से इनकी सेवा समाप्त हो जाएगी।
शिक्षा के अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत इसे अनिवार्य किया गया है कि प्रारंभिक स्कूलों में अप्रशिक्षित शिक्षक एक अप्रैल, 2019 के बाद नहीं पढ़ा सकेंगे। इसलिए बीएड कॉलेजों में नामांकित अप्रशिक्षित शिक्षकों के लिए अतिरिक्त कक्षाएं संचालित कर 31 मार्च तक परीक्षाफल का प्रकाशन भी करा दें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।