CTET से टकराईं BEd , MEd और एमए इन एजुकेशन की परीक्षा तिथियां, छात्र परेशान
सीटेट, बीएड, एमएड व एमए इन एजुकेशन की परीक्षा तिथि टकरा गई है। नौ जनवरी से देश के कई शहरों में सी टेट की परीक्षा होगी। वहीं बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद ने नौ जनवरी से बीएड सेकंड सेम
सीटेट (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा), बीएड, एमएड व एमए इन एजुकेशन की परीक्षा तिथि टकरा गई है। नौ जनवरी से देश के कई शहरों में सी टेट की परीक्षा होगी। वहीं बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद ने नौ जनवरी से बीएड सेकंड सेमेस्टर, एमएड सेकंड सेमेस्टर व एमए इन एजुकेशन सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा लेने की घोषणा की है। ऐसे में छात्र-छात्राओं और अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है।
छात्रों का कहना है कि बीएड, एमएड व एम इन एजुकेशन के छात्र-छात्राओं के लिए ने सीटेट का आवेदन किया है। बीबीएमकेयू प्रबंधन छात्रहित में नौ जनवरी से होने वाली परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाए। अल इकरा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य प्रो. शमीम अहमद ने कहा कि कई छात्र-छात्राओं से परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने के संबंध में अनुरोध किया गया है।
उन्होंने विश्वविद्यालय के वरीय अधिकारियों से छात्रहित में नौ जनवरी को होने वाली बीएड, एमएड की परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने का अनुरोध किया है। मामले में संपर्क करने पर विवि परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन कुमार वर्णवाल ने कहा कि छात्रों व शिक्षकों से इस संबंध में सूचना मिली है। नौ जनवरी की परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।