Hindi Newsकरियर न्यूज़BDS MDS Fees : bihar government dental college Fees fixed know bds mds admission fees structure

BDS , MDS : सरकारी डेंटल कॉलेजों में एडमिशन के लिए फीस हुई तय, जानें कितना होगा सालाना शुल्क

अब पटना डेंटल कॉलेज अस्पताल और नालंदा जिला में रहुई स्थित डेंटल कॉलेज को बीडीएस कोर्स में दाखिला लेने पर 45,800 रुपये और एमडीएस कोर्स में नामांकन लेने पर 49,200 रुपये नामांकन शुल्क लगेगा।

Pankaj Vijay हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाSat, 14 Oct 2023 07:43 AM
share Share

सरकारी डेंटल कॉलेजों में नामांकन की फीस निर्धारित कर दी गयी है। इसके तहत सरकारी डेंटल कॉलेज अस्पतालों में बीडीएस (यूजी) और एमडीएस (पीजी) कोर्स में दाखिले के लिए नए फी स्ट्रक्चर को कैबिनेट ने शुक्रवार को मंजूरी दे दी। नए प्रावधान में पटना डेंटल कॉलेज अस्पताल और नालंदा जिला में रहुई स्थित डेंटल कॉलेज को बीडीएस कोर्स में दाखिला लेने पर 45,800 रुपये और एमडीएस कोर्स में नामांकन लेने पर 49,200 रुपये नामांकन शुल्क लगेगा।

कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने बताया कि स्नातक स्तर पर बीडीएस कोर्स के नामांकन के समय कुल 40800 रुपये देने होंगे। नामांकन के बाद विद्यार्थियों को साढ़े तीन साल तक सिर्फ 22 हजार 700 रुपये सालाना शैक्षणिक शुल्क देना होगा। इसी तरह स्नातकोत्तर कोर्स में दाखिला के समय 47,200 से 49,200 रुपये फीस लिया जाएगा।

ग्रेजुएट के लिए नामांकन व अन्य शुल्क
एडमिशन फी 1000 (एक बार)
ट्यूशन फी 9000 प्रति वर्ष (साढे 4 वर्ष तक)
हॉस्टल फी 12000 (सालाना)
कॉशन मनी 10,000 (एक बार)
इलेक्ट्रिसिटी चार्ज 1200 (सालाना)
मैगजिन सोसाइटी 500 (सालाना)
कॉलेज एक्टिविटी 2000 (एक बार)
स्टूडेंट वेलफेयर फंड 5000 (एक बार)
स्टूडेंट यूनियन फंड 100 (एक बार)

पीजी एवं सुपर स्पेशियलिटी के लिए शुल्क
पीजी डिग्री एडमिशन फी 4000 (एक बार)
पीजी डिप्लोमा एडमिशन फी 2000 (एक बार)
सुपर स्पेशियलिटी फी 5000 (एक बार)
ट्यूशन फी 9000 (सालाना)
हॉस्टल फी 12000 (सालाना)
कॉशन मनी 10,000 (एक बार)
इलेक्ट्रीसिटी चार्ज 1200 (वार्षिक)
मैगजिन सोसाईटी 1000 (सालाना)
स्टूडेंट वेलफेयर फंड 5000 (एक बार)
स्टूडेंट वेलफेयर फंड 5000 (एक बार)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें