Hindi Newsकरियर न्यूज़BDS course will be of five and a half years studying in semester

BDS course : बीडीएस कोर्स साढ़े पांच साल का होगा,सेमेस्टर में पढ़ाई

अब बीडीएस (बैचलर ऑफ डेंटल सर्जन) पाठ्यक्रम में बदलाव होगा। कोर्स की अवधि पांच साल से बढ़ाकर साढ़े पांच साल की जाएगी। यह जानकारी डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (डीसीआई) के अध्यक्ष डॉ. डी मजूमदार ने दी।

Yogesh Joshi वरिष्ठ संवाददाता, लखनऊSun, 4 Sep 2022 09:18 AM
share Share

अब बीडीएस (बैचलर ऑफ डेंटल सर्जन) पाठ्यक्रम में बदलाव होगा। कोर्स की अवधि पांच साल से बढ़ाकर साढ़े पांच साल की जाएगी। यह जानकारी डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (डीसीआई) के अध्यक्ष डॉ. डी मजूमदार ने दी।

डॉ. डी मजूमदार शनिवार को इंडियन डेंटल एसोसिएशन की तरफ से आयोजित डेंटल शो को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बीडीएस कोर्स की अवधि एमबीबीएस के बराबर की जाएगी।

अभी कोर्स चार साल का है। एक साल की इंटर्नशिप करनी होती है। अब बीडीएस साढ़े चार साल पढ़ाई होगी। एक साल की इंटर्नशिप होगी। वहीं बीडीएस में भी सेमेस्टर सिस्टम को लागू किया जाएगा। अभी साल में एक बार छात्रों को परीक्षा देनी पड़ रही है। एमबीबीएस की भांति हर छह माह में परीक्षा होगी।

केंद्र को दिया सुझाव डॉ. डी मजूमदार ने बताया कि केंद्र सरकार को बदलाव के बावत सुझाव भेजा गया है। डीसीआई ने फॉरेंसिक, बेसिक और एडवांस लाइफ सपोर्ट का अध्याय जोड़ने की सफारिश की है। हम खेल गतिविधियों, योग और अन्य सॉफ्ट स्किल्स में भागीदारी और अभ्यास को भी शामिल कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें