BDS : डेंटल कॉलेज में खेल, बिना प्रवेश परीक्षा सीधे इंटर्नशिप में होता है नामांकन
पटना डेंटल कॉलेज में इंटर्नशिप के लिए 40 सीटों में से 30 पर निजी कॉलेज के छात्र हैं। सेटिंग का यह खेल 10 साल से भी ज्यादा समय से यहां चल रहा है। बिना किसी परीक्षा के ये सब हो रहा है।
नाम निजी डेंटल कॉलेज में और इंटर्नशिप करने को मिल रहा पटना डेंटल कॉलेज में। वह भी बिना किसी प्रतियोगी परीक्षा अथवा प्रवेश परीक्षा के। जिस छात्र की जितनी ऊंची सेटिंग और पहुंच होगी, उनका नामांकन उतनी आसानी से पटना डेंटल कॉलेज में इंटर्नशिप के लिए हो रहा है। यह खेल 10 साल से भी ज्यादा समय से यहां चल रहा है। पटना डेंटल कॉलेज के इंटर्नशिप के लिए 40 सीटों में से 30 पर निजी डेंटल कॉलेज के छात्र इंटर्नशिप कर रहे हैं। उसमें से 10 से अधिक छात्र झारखंड के निजी महाविद्यालय हजारीबाग डेंटल कॉलेज के हैं। कॉलेज के कुछ शिक्षक और कर्मी भी हजारीबाग डेंटल कॉलेज व एक देा अन्य निजी कॉलेजों के छात्रों के नामांकन पर सवाल उठाते रहते हैं।
सरकार और कॉलेज द्वारा उपलब्ध संसाधनों का बड़ा हिस्सा इन निजी कॉलेजों के छात्रों पर खर्च हो रहा है। देश के दूसरे राज्यों के सरकारी डेंटल कॉलेजों में इंटर्नशिप में प्रवेश परीक्षा अथवा साक्षत्कार पर नांमाकन होता है। एक निश्चित राशि शुल्क के रूप में वसूली जाती है पर पटना डेंटल कॉलेज में कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। प्राचार्य डॉ. तनोज कुमार का कहना है कि उनके प्राचार्य बनने से पहले से ही कॉलेज में नामांकन होता आया है। इसके लिए छात्रों को एनओसी लेने के साथ पटना डेंटल कॉलेज, स्वास्थ्य विभाग और विवि से भी एनओसी लेना होता है। कई बड़े लोगों की पैरवी भी नामांकन के लिए रहती है।
बिना प्रवेश परीक्षा सीधे इंटर्नशिप में होता है नामांकन
- पटना डेंटल कॉलेज के इंटर्नशिप में दो तिहाई निजी कॉलेज के छात्र
- 10 साल से भी ज्यादा समय से यहां चल रहा है यह खेल
अगली बार नामांकन से पहले बनेगी नियमावली
पटना डेंटल कॉलेज के प्राचार्य ने कहा कि इस बार बीडीएस फाइनल परीक्षा के बाद इंटर्नशिप के लिए रिक्त पदों पर नामांकन के लिए नियमावली बनाई जाएगी। यह नियमावली बिहारस्वास्थ्य विज्ञान विवि की मदद से बनाई जाएगी। पहले तो निजी डेंटल कॉलेजों के छात्रों का दाखिला इंटर्नशिप में होना नहीं चाहिए। अगर हो तो उसके लिए कुछ नियम और मानक तय होंगे। उसमें प्रवेश परीक्षा, साक्षात्कार, शुल्क, आदि सभी विषयों पर विचार कर उचित प्रावधान किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।