Hindi Newsकरियर न्यूज़BCECEB: Successful students in Bihar Joint Entrance Examination can take admission in B Tech

BCECEB: बिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सफल छात्र ले सकते हैं B.Tech में नामांकन

​​​​​​​ राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में खाली रह गईं 50 फीसदी से अधिक सीटें बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा-2022 में सफल उम्मीदवारों से भरी जाएंगी। पहले जेईई मेन की परीक्षा में शामिल हुए छात्

Anuradha Pandey वरीय संवाददाता, ​​​​​​​पटनाTue, 22 Nov 2022 09:33 AM
share Share

 राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में खाली रह गईं 50 फीसदी से अधिक सीटें बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा-2022 में सफल उम्मीदवारों से भरी जाएंगी। पहले जेईई मेन की परीक्षा में शामिल हुए छात्रों का नामांकन लिया गया था। इन सीटों को भरने के लिए बीसीईसीई की ओर से परीक्षा आयोजित कराई गई थी।

पीसीएम और पीसीएमबी ग्रुप में शामिल छात्र अंडर ग्रेजुएट इंजीनियरिंग नामांकन काउंसिलिंग (यूजीईएसी) में शामिल हो सकते हैं। पंजीयन सोमवार से शुरू हो गयी। छात्र 26 नवंबर तक पंजीयन करवा सकते हैं। वहीं, फर्स्ट राउंड का सीट आवंटन रिजल्ट 29 नवंबर को जारी होगा। नामांकन प्रक्रिया 30 नवंबर से दो दिसंबर तक चलेगी। वहीं, सेकेंड राउंड का सीट आवंटन रिजल्ट छह दिसंबर को जारी किया जायेगा। नामांकन सात से नौ दिसंबर तक चलेगा। वहीं बीसीईसीईबी ने पोस्ट डिप्लोमा डीएनबी में नामांकन तिथि जारी कर दिया है। नीट पीजी में सफल छात्र डीएनबी कोर्स में नामांकन लेने के लिए 22 से 23 नवंबर तक पंजयीन करवा सकते हैं। मेधा सूची 24 नवंबर व नामांकन 25 को होगा।

लेटरल एंट्री के तहत नामांकन 29 से

बीसीईसीईबी ने पारा मेडिकल व फॉर्मेसी में लेटरल एंट्री के तहत नामांकन की तिथि जारी कर दी है। नामांकन 29 नवंबर से ऑफलाइन होगा। मेधा में शामिल छात्रों को बीसीईसीईबी कार्यालय आकर काउंसिलिंग में शामिल होना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें