Hindi Newsकरियर न्यूज़BCECEB: Seat allocation to 85 percent of seats nominated today

BCECEB: 85% सीटों पर नामांकन को सीट आवंटन आज

बिहार के मेडिकल कॉलेजों की 85 प्रतिशत सीटों पर एडमिशन के लिए शुक्रवार को बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) फर्स्ट राउंड का प्रोविजनल सीट एलॉटमेंट लिस्ट जारी कर देगा। च्वाइस...

Anuradha Pandey वरीय संवाददाता, पटनाFri, 4 Dec 2020 10:36 AM
share Share

बिहार के मेडिकल कॉलेजों की 85 प्रतिशत सीटों पर एडमिशन के लिए शुक्रवार को बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) फर्स्ट राउंड का प्रोविजनल सीट एलॉटमेंट लिस्ट जारी कर देगा। च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग के तहत सीटें आवंटित की गयी है। 

बीसीईसीईबी ने कहा कि प्रोविजनल सीट एलॉटमेंट जारी नहीं होने के एक दिन बाद एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। प्रोविजनल सीट एलॉटमेंट चार दिसंबर को जारी किया जाएगा। एलॉटमेंट लेटर और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया चार दिसंबर से आठ दिसंबर तक होगी।
 

वहीं, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एडमिशन पांच से नौ दिसंबर तक होगा। सेकेंड राउंड की प्रोविजनल लिस्ट 14 दिसंबर को जारी की जाएगी। सेकेंड राउंड की एडमिशन प्रक्रिया 15 से 16 दिसंबर तक आयोजित होगी। अगर छात्रों को अगले राउंड की काउंसिलिंग के लिए अपग्रेडेशन करना हैं तो छात्रों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराने के बाद ही अपडेटशन प्रक्रिया में जाना होगा। छात्र अंडर ग्रेजुएट मेडिकल एडमिशन काउंसेलिंग (यूजीएमएसी) 2020 पर जाकर अपना रैंक कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें