BCECEB : बीसीईसीईबी ने कहा, अमीन भर्ती परीक्षा का पेपर लीक नहीं, रद्द नहीं होगा एग्जाम
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने दावा किया है कि 16 अगस्त को हुई अमीन परीक्षा का पेपर लीक नहीं हुआ है। ओएसडी अनिल कुमार ने बताया कि उस दिन की परीक्षा रद्द नहीं की जाएगी।
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने दावा किया है कि 16 अगस्त को हुई अमीन परीक्षा का पेपर लीक नहीं हुआ है। ओएसडी अनिल कुमार ने बताया कि उस दिन की परीक्षा रद्द नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि बुधवार को बड़ी पहाड़ी स्थिति केएसएम परीक्षा केन्द्र से सिर्फ एक प्रश्न का स्क्रिन शॉट लेकर किसी ने उसे वायरल कर दिया था। परीक्षा सुबह दस बजे से सवा बारह बजे तक थी। परीक्षा समाप्ति होने के बाद एक अभ्यर्थी ने दो से ढाई बजे के बीच पर्षद कार्यालय में आकर इसकी सूचना दी। इसकी जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि संबंधित व्यक्ति से जब पूछताछ की गई तो उसने इतना ही बताया कि पेपर लीक है। जबकि वह सिर्फ एक प्रश्न का स्क्रीन शॉट दिखा रहा था। जब उससे लिखित शिकायत मांगी गई तो उसने देने से मना कर दिया। सिर्फ परीक्षा रद्द करने की बात करता रहा। वहीं कुछ देर बाद पर्षद की वेबसाइट पर वही प्रश्न आया। इसमें वायरल की बात कही गई। उन्होंने बताया कि किसी ने लैपटॉप या अन्य माध्यम से उक्त प्रश्न को डाउनलोड कर वायरल कर दिया है।
आयोग इसकी निष्पक्ष जांच कराएगा। इसमें जो भी दोषी होंगे उनपर कार्रवाई होगी। इसकी प्राथमिकी अगमाकुआं थाना में दर्ज करा दी गई है। चार अगस्त से 16 अगस्त तक लगातार अमीन भर्ती की परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा ऑनलाइन हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।