Hindi Newsकरियर न्यूज़BCECEB: Registration of admission in engineering colleges of the state from tomorrow choose more colleges branches

BCECEB : JEE Main स्कोर से राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन को Registration कल से, छात्र अधिक कॉलेजों व ब्रांच का चयन करें

प्राथमिकता के अनुसार अधिक से अधिक कॉलेज व ब्रांच का चयन कर सकते हैं। च्वाइस भरने के बाद निर्धारित अंतिम तिथि तक विकल्प बदल सकते हैं। अभ्यर्थी अगर अपने विकल्प से सतुष्ट हैं तो इसे लॉक कर दें। च्वाइस लॉ

Anuradha Pandey वरीय संवाददाता, पटनाFri, 14 July 2023 06:58 AM
share Share

राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन के लिए गुरुवार को मेधा सूची जारी कर दी गई। जेईई मेन में शामिल छात्र कुल 11,435 सीटों पर दाखिले के लिए 15 जुलाई से पंजीयन कर कॉलेज का विकल्प भर सकते हैं। सत्र 2023-24 में नामांकन के लिए 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों में 10,865 हजार सीटें हैं। वहीं, गया व वैशाली के दो निजी कॉलेजों में 540 सीट और एलएनएमयू के डॉ एपीजे अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान दरभंगा की 30 सीटों पर नामांकन होगा। इधर बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने राज्य के 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए मेधा सूची वेबसाइट पर जारी किया है। पंजीयन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 21 जुलाई है। पहले राउंड का प्रोविजनल सीट आवंटन रिजल्ट 27 को जारी होगा। 27 से 30 जुलाई तक छात्र आवंटन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। पहले चरण के तहत दाखिला 28 से 30 जुलाई तक होगा।

छात्र अधिक कॉलेजों व ब्रांच का चयन करें
प्राथमिकता के अनुसार अधिक से अधिक कॉलेज व ब्रांच का चयन कर सकते हैं। च्वाइस भरने के बाद निर्धारित अंतिम तिथि तक विकल्प बदल सकते हैं। अभ्यर्थी अगर अपने विकल्प से सतुष्ट हैं तो इसे लॉक कर दें। च्वाइस लॉकिंग के बाद बदलाव ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद होगा। काउंसिलिंग के लिए अगर कोई फर्स्ट टाइम पंजीयन नहीं करते हैं अथवा पंजीयन कर अपना च्वाइस नहीं करते हैं, तो वैसे अभ्यर्थी को अगले चक्र की ऑनलाइन काउंसिलिंग में दुबारा रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग का अवसर नहीं दिया जाएगा।

सीटें खाली रहने पर पीसीएम ग्रुप वालों को मिलेगा मौका
दो चरणों की ऑनलाइन सीट आवंटन व डॉक्यूमेंट सत्यापन के बाद अगर सीटें रिक्त रह जाती हैं तो शेष ररिक्त सीटें को पर्षद द्वारा आयोजित बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (बीसीईसीई) 2023 की परीक्षा के आधार पर प्रकाशित संयुक्त मेधा सूची के पीसीएम ग्रुप के अभ्यर्थियों से मेधा सह विकल्प के आधार पर भरा जायेगा। इसका विस्तृत कार्यक्रम तय समय पर प्रकाशित किया जाएगा।

महत्वपूर्ण तिथियां पंजीयन 15 से 21 जुलाई तकआवंटन लेटर 27 से 30 तकदाखिला 28 से 30 जुलाई तक दूसरा चरणआवंटन लेटर पांच से आठ अगस्तनामांकन छह से आठ अगस्त

बीसीईसीईबी के विशेष कार्य पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि मेधा सूची के अनुसार बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला के लिए पंजीयन होगा। सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में एनटीए की ओर से आयोजित जेईई मेन के स्कोर पर ही नामांकन लगातार तीन साल से हो रहा है। दूसरे राउंड का आवंटन लेटर पांच से आठ अगस्त तक डाउनलोड कर सकते हैं। दाखिला व प्रमाण पत्रों की जांच व नामांकन छह से आठ अगस्त तक करवा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें