BCECEB: बची हुई सीटों पर विकल्प भरने का अवसर आज से, इंजीनियरिंग की आधी सीटें खाली
B.Tech Admission 2023: बिहार कम्बाइंड एंट्रेंस कम्प्टीटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (BCECEB) की ओर से इंजीनियरिंग कॉलेजों में खाली बची हुई सीटों पर दाखिला के लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (बीसी
B.Tech Admission 2023: बिहार कम्बाइंड एंट्रेंस कम्प्टीटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (BCECEB) की ओर से इंजीनियरिंग कॉलेजों में खाली बची हुई सीटों पर दाखिला के लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (बीसीईसीई) 2023 की संयुक्त मेधा सूची के आधार पर शुक्रवार से विकल्प भरा जाएगा। मालूम हो कि पीसीएम (फिजिक्स, केमिस्ट्री व मैथ) ग्रुप के अभ्यर्थियों से खाली सीट भरने का निर्णय किया गया है। पीसीएम ग्रुप से मेधा सह विकल्प के अनुसार ऑनलाइन काउंसिलिंग कराना है। प्रक्रिया एक सितंबर से शुरू होगी। पंजीयन व विकल्प एक से चार सितंबर तक कर सकते हैं। पहले चरण का प्रोविजनल सीट आवंटन आठ को जारी होगा। पहले चरण के तहत नामांकन नौ से 11 सितंबर तक होगा। वहीं, दूसरे चरण का प्रोविजनल सीट आवंटन 15 को जारी होगा। दूसरे चरण के तहत नामांकन व प्रमाण पत्रों की जांच 16 से 17 सितंबर तक होगा।
बता दें कि सूबे के 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों में दूसरे चरण के बाद नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गई। इस बार मॉप अप राउंड के तहत नामांकन नहीं लेने का निर्णय लिया गया है। दूसरे चरण के बाद भी आधे से अधिक सीटें खाली रह गयी है। 13675 में से सिर्फ 5733 सीटों पर ही दाखिला हुआ है।
महत्वपूर्ण तिथियां:
1.पंजीयन व विकल्प चुनने की तिथि एक से 4 सितंबर 2023 तक।
2. पहले चरण का आवंटन रिजल्ट 8 सितंबर 2023 को।
3.नामांकन की तिथि नौ से 11 सितंबर 2023 तक।
4. दूसरे चरण का आवंटन रिजल्ट 15 सितंबर 2023 को।
5.दूसरे चरण का दाखिला 16 से 17 सितंबर 2023 तक।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।