बिहार की 85 फीसदी मेडिकल सीटों के लिए रैंक जारी, आस्था सिन्हा बनीं बीसीईसीईबी टॉपर
बिहार की 85 प्रतिशत मेडिकल सीटों पर नामांकन के लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने मेरिट लिस्ट और सीट मैट्रिक्स जारी कर दी। इस बार बिहार का कटऑफ 720 अंकों में 696 अंक...
बिहार की 85 प्रतिशत मेडिकल सीटों पर नामांकन के लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने मेरिट लिस्ट और सीट मैट्रिक्स जारी कर दी। इस बार बिहार का कटऑफ 720 अंकों में 696 अंक रहा है। 696 अंक प्राप्त करने वाली आस्था सिन्हा बीसीईसीईबी टॉपर हुई हैं। आस्था बीसी कैटोगरी की हैं। उन्हें नीट में ऑल इंडिया 118 रैंक मिली थी। सेकेंड स्थान पर बीसी कैटेगरी के ही 695 अंक हासिल करने वाले विक्रम कुमार हैं। उन्हें नीट में ऑल इंडिया रैंक 144 प्राप्त मिली थी। अनारक्षित कैटेगरी के उत्कर्ष भारद्वाज को तीसरी रैंक मिली है। उत्कर्ष को नीट में ऑल इंडिया 149 रैंक मिली थी। 695 अंक प्राप्त करने वाले सिदरत बिलाल फरीदी को चौथी और 691 रैंक हासिल करने वाली तनीसा दयाल को पांचवीं रैंक मिली है। सिदरत को नीट में ऑल इंडिया 155 और तनीसा को नीट में ऑल इंडिया 210 रैंक मिली थी। इसी तरह बीसीईसीईबी ने 10310 छात्रों की मेरिट लिस्ट जारी की है। बीसीईसीईबी के टॉप टेन में पांच यूआर और पांच बीसी कैटोगरी के छात्र शामिल हैं।
आज से 24 तक करें च्वाइस फिलिंग
पटना। बिहार के मेडिकल कॉलेजों की 85 प्रतिशत सीटों पर नामांकन की मेरिट लिस्ट और सीट मैट्रिक्स जारी होने के बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होगी। मेरिट लिस्ट में शामिल छात्र सीट एलॉटमेंट के लिए च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं। च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 19 नवंबर से शुरू हो जायेगा। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 24 नवंबर है। पहले राउंड का प्रोविजनल सीट एलॉटमेंट 27 नवंबर को जारी किया जाएगा। एलॉटमेंट लेटर और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 27 नवंबर से एक दिसंबर तक होगी। एडमिशन 28 नवंबर से एक दिसंबर तक होगा। सेकेंड राउंड का प्रोविजनल लिस्ट चार दिसंबर को जारी होगी। इस राउंड की एडमिशन प्रक्रिया पांच से सात दिसंबर तक चलेगी। अगर छात्र को अगले राउंड की काउंसिलिंग के लिए अपग्रेडेशन करना है तो डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराने के बाद अपग्रेडेशन प्रक्रिया में जाना होगा। छात्र अंडर ग्रेजुएट मेडिकल नामांकन काउंसिलिंग (यूजीएमएसी) 2020 पर जाकर अपना रैंक कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
2019 में 599 से शुरू हुआ था स्टेट कोटा का कटऑफ
पटना। इस बार बिहार के मेडिकल कॉलेजों में नामांकन के लिए कटऑफ 97 अंक बढ़ गया। 2019 में सूबे की 85 प्रतिशत सीटों पर एडमिशन के लिए 599 अंक से कटऑफ शुरू हुआ था। वहीं, राज्य में 568 अंक हासिल करने वाले छात्रों को सरकारी मेडिकल कॉलेज मिल गया था, लेकिन इस बार यह अंक बढ़ कर 696 हो गया है। 2018 में सामान्य वर्ग के छात्रों का एमबीबीएस में 539 पर नामांकन हुआ था। लेकिन अब लगातार कटऑफ बढ़ता जा रहा है। मेरिट लिस्ट जारी होने से कई छात्र परेशान भी हैं। क्योंकि 10310 छात्रों की लिस्ट बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने जारी की है। जबकि पर्षद के अनुसार, बिहार के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 1071 और सरकारी बीडीएस कॉलेज में मात्र 30 सीटों पर एडमिशन होना है। वहीं, 275 आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक की सीट हैं। 750 प्राइवेट एमबीबीएस और 240 प्राइवेट बीडीएस की सीटों पर भी बिहार में एडमिशन होगा। आरक्षण नियम का पालन करते हुए सीटों का बंटवारा किया गया है। 10 सरकारी कॉलेजों में एमबीबीएस में जनरल कैटेगरी की 428, इडब्ल्यूएस की 107, एससी की 171, एसटी की 11, इबीसी की 193, बीसी की 129, आरसीजी की 32 सीटें आरक्षित हैं। कुल 1071 सीटें एमबीबीएस की हैं। ऐसे में स्टेट जनरल कैटेगरी रैंक 1250 तक के छात्रों को अंतिम काउंसिलिंग तक एमबीबीएस में एडमिशन होने की संभावना है।
रैंक कार्ड के टॉप टेन में शामिल छात्र
नाम बिहार रैंक नीट रैंक अंक वर्ग
आस्था सिन्हा 1 118 696 बीसी
विक्रम कुमार 2 144 695 बीसी
उत्कर्ष भारद्वाज 3 149 695 यूआर
सिदरत बिलाल 4 155 695 यूआर
तनीसा दयाल 5 210 691 यूआर
प्रतीक सिंह 6 303 690 यूआर
शुभम कुमार सिंह 7 307 690 बीसी
दीपक कुमार 8 429 685 यूआर
विशाल राज 9 580 681 बीसी
आयुष आनंद 10 618 680 बीसी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।