BCECEB ITICAT Result 2021 : बिहार बीसीईसीईबी आईटीआई कैट में 80 हजार विद्यार्थी सफल
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) की ओर से आयोजित हुए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा (आईटीआई कैट)-2021 का रिजल्ट और रैंक कार्ड गुरुवार को जारी कर दिया...
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) की ओर से आयोजित हुए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा (आईटीआई कैट)-2021 का रिजल्ट और रैंक कार्ड गुरुवार को जारी कर दिया गया। इस बार 80 हजार छात्रों को सफलता मिली है, जबकि सरकारी संस्थान में सीटों की संख्या 25 हजार है। ऐसी स्थिति में हाई कटऑफ वाले छात्रों का ही सरकारी कॉलेजों में नामांकन होगा। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट bceceboard.bihar.gov.in पर देख सकते हैं।
बोर्ड के ओएसडी अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि एक सप्ताह में काउंसिलिंग की तिथि जारी होगी। प्राइवेट आईटीआई संस्थान अपने अनुसार से नामांकन लेते हैं। आईटीआई कैट का आयोजन पांच सितंबर को ऑफलाइन मोड में हुआ था। इसके साथ डिप्लोमा प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट व रैंक कार्ड भी जारी कर दिया गया है। इसकी परीक्षा भी पांच सितंबर को हुई थी। छात्र अपना रोल नंबर और जन्म तिथि डालकर रैंक कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
पिछले सत्र में 2500 सीटें रह गयी थीं खाली: बिहार के आईटीआई कॉलेजों में सत्र 2020 में काफी सीटें खाली रह गयी थी। बीसीईसीईबी ने कोरोना संक्रमण के कारण काउंसिलिंग प्रक्रिया रोक दी थी। बिहार के प्राइवेट आईटीआई कॉलेजों में भी करीब 35 सौ सीटें खाली रह गयी थीं। वहीं, बिहार के सरकारी आईटीआई कॉलेजों में करीब 2500 सीटों खाली रह गयी थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।