बीसीईसीईबी: बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन 2 नवंबर से, मेधा सूची जारी
राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन लेने में छात्र दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। यहां सरकारी और निजी कॉलेजों में काफी सीटें खाली होने की वजह से बीसीईसीई ने एकबार फिर से सीटों को भरने की कवायद शुरू
राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन लेने में छात्र दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। यहां सरकारी और निजी कॉलेजों में काफी सीटें खाली होने की वजह से बीसीईसीई ने एकबार फिर से सीटों को भरने की कवायद शुरू कर दी है। कॉलेजों में बीटेक व बीई में रिक्त करीब छह हजार से अधिक सीटों पर दो नवंबर से नामांकन होगा। नामांकन प्रक्रिया ऑफलाइन होगी। नामांकन के लिए मॉपअप काउंसिलिंग होगी। 21 अक्टूबर रात तक आवेदन करने वाले छात्रों की मेधा सूची बीसीईसीईबी ने बुधवार को जारी कर दी है। ऑफलाइन नामांकन 2 से 14 नवंबर तक बीसीईसीईबी कार्यालय में चलेगा। मॉपअप राउंड में शामिल होने वाले छात्रों का जेईई मेन 2022 का स्कोर के साथ 12वीं में कम से कम 45 प्रतिशत तथा आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को कम से कम 40 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है।
ले सकते हैं आरक्षण का लाभ
बोर्ड ने कहा है कि आरक्षित वर्गों के जो उम्मीदवार सामान्य कोटि की मेधा सूची में शामिल हैं, उनके रौल नंबर सामान्य कोटि की मेधा सूची में तथा साथ ही उनकी संबंधित आरक्षित कोटि के मेधा सूची में भी अंकित है। ऐसे उम्मीदवारों को नियमानुसार यह सुविधा रहेगी कि वे संस्थान, पाठ्यक्रम के चुनाव में सामान्य कोटि के मेधा क्रमांक पर काउंसिलिंग में अपनी आरक्षित कोटि का लाभ स्वेच्छानुसार तब तक ले सकते हैं। अब तक अनारक्षित कोटि की सीटें रिक्त रहे। बोर्ड ने कहा है कि आरक्षण के नियमानुसार आनारक्षित कोटि की जो सीटें, आरक्षित कोटि के अभ्यर्थियों के जंप ओवर के कारण ब्लॉक हो जायेगी, वे सीटें आरक्षित कोटि की काउंसिलिंग के दिन ही ओपन होगा। अत: आरक्षण कोटियों के वैसे अभ्यर्थी जो सामान्य कोटि की मेधा सूची में शामिल है उनको अपने यूआर मेधा के अनुसार निर्धारित तिथि को काउंसिलिंग के लिए आना होगा। अन्यथा उनके मेधा सूची के नीचे वाले अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित हो जाएंगी।
पहले से नामांकित छात्र को देना होगा बोनाफाइड
बोर्ड ने कहा वैसे अभ्यर्थी जो फर्स्ट या सेकेंड काउंसिलिंग में नामांकन ले चुके हैं। साथ ही मूल प्रमाण पत्र अगर नामांकित संस्थान में जमा है तो वैसी स्थिति में अभ्यर्थी जिस चक्र की काउंसिलिंग से नामांकित हुए हैं, उस चक्र का प्रमाण-पत्र सत्यापन कागजात एवं नामांकन शुल्क की रसीद अथवा नामांकित संस्थान से बोनाफाइड सर्टिफिकेट साथ लाना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।