BCECEB BTech Counselling 2024: इंजीनियरिंग कॉलेजों में इस बार मॉपअप राउंड की काउंसिलिंग नहीं
JEE Mains 2024 : बीटेक में दाखिले के लिए होने वाली काउंसिलिंग में भाग लेने के लिए 10 जून तक ऑनलाइन आवेदन करना है। बिहार में इस बार इंजीनियरिंग कॉलेजों में 14 हजार 359 सीटों दाखिला होगा, लेकिन मॉपअप रा
JEE Mains Counselling 2024: बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में इस बार दाखिले में मॉपअप राउंड की काउंसिलिंग नहीं होगी। इसका निर्देश विज्ञान प्रौद्योगिकी व तकनीकी शिक्षा विभाग ने दिया है। विभाग का कहना है कि जेईई मेंस की मेधा सूची के आधार पर बिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद की तरफ से दो बार ऑनलाइन काउंसिलिंग कराई जायेगी। इसके बाद रिक्त सीटों पर बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा में आई मेधा सूची के आधार पर काउंसिलिंग कराकर छात्रों का दाखिला लिया जायेगा।
विभाग ने ऑनलाइन आवेदन के लिए दस जून तक अंतिम तारीख तय की है। इसके बाद छात्र रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकेंगे। पूरे बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में 14 हजार 359 सीट है। एमआईटी के रजिस्ट्रार प्रो. रजनीश कुमार ने बताया कि इस बार एमआईटी में 385 सीटों पर दाखिला लिया जायेगा। कंप्यूटर साइंस में 30 सीटें अधिक मिली हैं। इसके अलावा लेदर साइंस का नाम केमिकल साइंस कर दिया गया है। बताया कि बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में छात्रों की काउंसिलिंग दो तरह की होती है। पहले जेईई मेंस में जिन छात्रों की रैंकिंग आती है, उनकी काउंसिलिंग होती है। उसके बाद जो सीट बचती है, उसके लिए बीसीईसीई प्रवेश परीक्षा लेता है। इस परीक्षा के बाद जो मेधा सूची बनती है, उसके आधार पर फिर से काउंसिलिंग होती है।
15 जून को निकलेगी मेधा सूची :
विज्ञान प्रौद्योगिकी व तकनीकी शिक्षा विभाग ने इंजीनियरिंग कॉलेजों को भेजे पत्र में कहा है कि 15 जून को मेरिट लिस्ट निकलेगी और उसके बाद काउंसिलिंग शुरू होगी। बीसीईसीई प्रवेश परीक्षा की तारीख अभी जारी नहीं की गई है।
आपको बता दें जेईई मेन 2024 दूसरे सत्र का रिजल्ट 25 अप्रैल को जारी किया गया था। जेईई मेंन एक निर्धारित रैंक पाने वाले छात्र अब संबंधित इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले से जुड़ी काउंसिलिंग प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कई राज्यों में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। जेईई मेन पेपर-2 का रिजल्ट भी 19 मई 2024 को घोषित किया जा चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।