बिहार में सिटी मैनेजर की 163 भर्तियां, सैलरी 40 हजार रुपये
बिहार शहरी विकास एवं आवास विभाग में सिटी मैनेजर के पद पर भर्तियां निकाली गई हैं। वैकेंसी की कुल संख्या 163 है। भर्तियां कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर की जाएंगी। ये वैकेंसी बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कंपीटीटिव...
बिहार शहरी विकास एवं आवास विभाग में सिटी मैनेजर के पद पर भर्तियां निकाली गई हैं। वैकेंसी की कुल संख्या 163 है। भर्तियां कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर की जाएंगी। ये वैकेंसी बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कंपीटीटिव एग्जाम बोर्ड (बीसीसीईबी) की ओर से निकाली गई हैं।
इन पदों के लिए वह उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनके पास एमबीए या टाउन मैनेजर/प्लानिंग एंड डेवलपमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री है।
उम्मीदवारों को 40 हजार रुपये प्रति माह दिए जाएंगे।
इच्छुक उम्मीदवार bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर 27 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 28 अप्रैल से शुरू होगी। इसके अलावा 29 मई से 3 जून तक एप्लीकेशन फॉर्म बदलाव भी किए जा सकते हैं।
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष तय की गई है। ओबीसी, अत्यंत पिछड़ा वर्ग और महिला वर्ग के लिए आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दी गई है। यानी आयु सीमा 40 वर्ष है। एससी, एसटी वर्ग के लिए आयु सीमा 42 वर्ष है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।