Hindi Newsकरियर न्यूज़BCECEB bihar polytechnic admission : Applications started for admission in 4 courses including Polytechnic

BCECEB: पॉलिटेक्निक समेत 4 कोर्स में दाखिले को आवेदन शुरू

BCECEB DCECE : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (डीसीईसीई)-2024 का तिथि जारी कर दी है। परीक्षा 22 और 23 जून को होगा।

लाइव हिन्दुस्तान पटनाSat, 13 April 2024 11:00 AM
share Share

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (डीसीईसीई)-2024 का तिथि जारी कर दी है। परीक्षा 22 और 23 जून को होगा। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 12 अप्रैल से भरा जाएगा। आवेदन की अंतिम तिथि 11 मई है। इस प्रतियोगिता परीक्षा के लिए पॉलिटेक्निक, जीएनएम, एएनएम और ड्रेसर के सीटों पर नामांकन होगा।

आवेदन फॉर्म में 16 से 18 मई तक सुधार कर सकते हैं। इसके लिए एडमिट कार्ड 13 जून को जारी किया जाएगा। सामान्य, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी को 750 रुपये की राशि परीक्षा शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा।

तीन संकाय के लोग कर सकते हैं नामांकन
डीसीईसीई के तहत पॉलिटेक्निक (अभियंत्रण), पारा मेडिकल (इंटर स्तरीय), पारा मेडिकल (माध्यमिक स्तरीय) में नामांकन होगा। छात्र अधिक जानकारी https//bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें