BCECEB : बिहार में सरकारी और प्राइवेट पॉलिटेक्निक की ढेरों सीटें खाली, रजिस्ट्रेशन कल से
बिहार के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में सीटें नहीं भर सकी हैं। राज्य के सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में 3040 सीटें अभी भी खाली हैं। दूसरी तरफ निजी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में 4990 सीटें खाली रह गई हैं
बिहार के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में सीटें नहीं भर सकी हैं। राज्य के सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में 3040 सीटें अभी भी खाली हैं। दूसरी तरफ निजी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में 4990 सीटें खाली रह गई हैं। दोनों मिलाकर कुल 8030 सीटें पॉलिटेक्निक में रिक्त रह गयी है। इन रिक्त सीटों पर मॉपअप राउंड के तहत नामांकन होगा।
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने गुरुवार को मॉपअप राउंड के लिए दाखिले की तिथि जारी कर दी है। मॉपअप राउंड के लिए आवेदन दो से सात सितंबर तक छात्र कर सकते हैं। मॉपअप के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। 13 सितंबर को सीट आवंटन रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। 14 से 15 सितंबर तक आवंटित संस्थानों में दाखिला होगा।
सरकारी कॉलेजों में 15 हजार 450 सीटें हैं
राज्य में 44 सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में 15 हजार 450 सीटें और दो सरकारी महिला कॉलेजों में 720 सीटों के अलावा 16 निजी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में छह हजार 340 सीटें पर नामांकन होना था लेकिन अभी भी सरकारी पॉलिटेक्निक में 3040 व निजी पॉलिटेक्निक में 4990 सीटें खाली है। कुल मिला कर मॉपअप राउंड में 8030 सीटें को भरा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।