BCECEB Bihar NEET Counselling : मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस व बीडीएस में दाखिले के लिए आज आएगी दूसरी सूची
बिहार के मेडिकल कॉलेजों की 85 प्रतिशत सीटों पर नामांकन के लिए सेकेंड राउंड का प्रोविजनल एलॉटमेंट सीट मंगलवार को जारी कर दिया जाएगा। वहीं नामांकन प्रक्रिया बुधवार से शुरू होगी। इसके लिए बिहार संयुक्त...
बिहार के मेडिकल कॉलेजों की 85 प्रतिशत सीटों पर नामांकन के लिए सेकेंड राउंड का प्रोविजनल एलॉटमेंट सीट मंगलवार को जारी कर दिया जाएगा। वहीं नामांकन प्रक्रिया बुधवार से शुरू होगी। इसके लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने सेकेंड राउंड की काउंसिलिंग तिथि जारी कर दी है।
मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस में नामांकन के लिए सेकेंड राउंड की काउंसिलिंग व नामांकन 23 व 24 दिसंबर को होगा। सेकेंड राउंड के लिए सीट मैट्रिक्स मंगलवार को जारी कर दी जाएगी। प्रोविजनल सीट एलॉटमेंट रिजल्ट मंगलवार की शाम पांच बजे जारी कर दिया जाएगा। एलॉटमेंट ऑर्डर 22 से 24 दिसंबर तक डाउनलोड करना होगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व नामांकन प्रक्रिया 23 से 24 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। फर्स्ट राउंड की काउंसिलिंग पांच से नौ दिसंबर तक हुई थी। इसके बाद सेकेंड राउंड की काउंसिलिंग रुकी थी।
बीसीईसीईबी के अनुसार पहले चरण में सीट एलॉटमेंट व नामांकन के बाद खाली रह गयी सीटों पर सेकेंड राउंड की काउंसिलिंग अपरिहार्य कारणों से स्थगित की गयी थी, जो अब फिर शुरू होगी। दूसरी काउंसिलिंग के लिए अपग्रेड अभ्यर्थियों को आवंटित संस्थान के फी स्ट्रक्चर के अनुसार शेष राशि का डिमांड ड्राफ्ट लाना होगा या ऑनलाइन जमा करना होगा, अन्यथा सीट आवंटन रद्द कर दिया जाएगा। जिनका पहले राउंड में सीट आवंटन नहीं हुआ है, दूसरे राउंड में हुआ है, वैसे अभ्यर्थी को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय आवंटित संस्थान के फी स्ट्रक्चर के अनुसार कुल राशि का डिमांड ड्राफ्ट लाना होगा या ऑनलाइन जमा करना होगा।
छात्रों की मांग : मापअप राउंड में सभी को मौका मिलना चाहिए
राज्य के मेडिकल कॉलेजों में 85 प्रतिशत स्टेट कोटे की सीटों पर नामांकन के लिए सेकेंड राउंड की प्रोविजनल लिस्ट 14 दिसंबर को ही जारी होनी थी, उसके बाद नामांकन प्रक्रिया 15 से 16 दिसंबर तक चलनी थी, लेकिन यह प्रक्रिया अब शुरू होगी। वहीं, परीक्षार्थियों का आरोप है कि जिनका पहले राउंड में अच्छा कॉलेज नहीं मिला है, उसने स्लाइड के माध्यम से दूसरे राउंड में अपनी च्वाइस दी है। वहीं, मॉपअप राउंड में बहुत सीटें रह जाती हैं, बीसीईसीईबी नीचे रैंक वाले को अच्छा कॉलेज उपलब्ध करा देती है। मापअप राउंड में सभी को मौका मिलना चाहिए। ऊपर वाले छात्रों को चयनित कॉलेज में नामांकन के लिए प्रेरित किया जाता है। वहीं, अंत में कम वाले का नामांकन होता है। इसमें सुधार होना चाहिए।
दाखिला प्रक्रिया की तारीखें
- सेकेंड राउंड के लिए सीट मैट्रिक्स अपलोड : 22 दिसंबर
- प्रोविजनल सीट एलॉटमेंट: 22 दिसंबर शाम पांच बजे
- एलॉटमेंट ऑर्डर : 22 से 24 दिसंबर
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व नामांकन : 23 से 24 दिसंबर तक
प्रमाणपत्रों की जांच के बाद ऑनस्पॉट नामांकन
वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने पहली काउंसिलिंग में निर्धारित तिथि तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए रिपोर्ट नहीं की है, वे दूसरे राउंड की काउंसिलिंग के लिए योग्य नहीं होंगे। वहीं जो सेकेंड काउंसिलिंग में अपग्रेड हुए हैं, उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं नामांकन के लिए पहली काउंसिलिंग का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन स्लिप साथ लाना अनिवार्य होगा। सेकेंड काउंसिलिंग में आवंटित सभी अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद ऑनस्पॉट नामांकन कराना अनिवार्य होगा। इसके लिए नामांकन शुल्क डिमांड ड्राफ्ट से ऑनलाइन जमा करना होगा। इन्हें मॉपअप राउंड में मौका दिया जाता है। इसी बात का विरोध परीक्षार्थी करते हैं। ऐसा नियम आईआईटी व एनआईटी में नहीं होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।