Hindi Newsकरियर न्यूज़BCECEB Bihar NEET Counseling : BCECEB released merit list admission in medical colleges of Bihar from 28 November

BCECEB Bihar NEET Counselling : बीसीईसीईबी ने जारी की मेरिट लिस्ट, बिहार के मेडिकल कॉलेजों में दाखिला 28 नवंबर से

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों के 85 प्रतिशत सीटों पर एडमिशन के मेरिट लिस्ट जारी कर दी। इसके अलावा सीट मैट्रिक्स भी मंगलवार देर रात जारी कर...

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, पटनाWed, 18 Nov 2020 10:12 AM
share Share

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों के 85 प्रतिशत सीटों पर एडमिशन के मेरिट लिस्ट जारी कर दी। इसके अलावा सीट मैट्रिक्स भी मंगलवार देर रात जारी कर दिया है।  मेरिट लिस्ट में शामिल छात्र सीट एलॉटमेंट के लिए च्वाइस र्फिंलग कर सकते हैं। च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 19 नवंबर से शुरू हो जायेगी। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 24 नवंबर है। 

फर्स्ट राउंड का प्रोविजनल सीट एलॉटमेंट 27 नवंबर को जारी किया जायेगा। एलॉटमेंट लेटर और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 27 नवंबर से एक दिसंबर तक होगा। वहीं, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एडमिशन 28 नवंबर से एक दिसंबर तक होगा। सेकेंड राउंड का प्रोविजनल लिस्ट चार दिसंबर को जारी किया जायेगा। सेकेंड राउंड की एडमिशन प्रक्रिया पांच से सात दिसंबर तक आयोजित होगी। अगर स्टूडेंट्स को अगले राउंड की काउंर्सिंलग के लिए अपग्रेडेशन करना हैं तो स्टूडेंट्स को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराने के बाद ही अपडेटशन प्रक्रिया में जाना होगा। छात्र अंडर ग्रेजुएट मेडिकल एडमिशन काउंर्सिंलग (यूजीएमएसी) 2020 पर जाकर अपना रैंक कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथि
- च्वाइस र्फिंलग के लिए रजिस्ट्रेशन 19 से 24 नवंबर तक
- फर्स्ट राउंड का प्रोविजनल सीट एलॉटमेंट 27 नवंबर
- फर्स्ट राउंड के तहत एडमिशन 28 नवंबर से एक दिसंबर तक
- सेकेंड राउंड का प्रोविजनल सीट एलॉटमेंट चार दिसंबर
- सेकेंड राउंड के तहत एडमिशन पांच से सात दिसंबर तक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें