Hindi Newsकरियर न्यूज़BCECEB: Bihar Joint Entrance Competition Examination Board Result released for admission in ITI

BCECEB: आईटीआई में प्रवेश को बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद रिजल्ट जारी

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने आईटीआई प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा (आईटीआई कैट) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। छात्र bceceboard. bihar. gov. in पर जाकर रैंक कार्ड डाउनलोड कर

Anuradha Pandey संवाददाता, पटनाTue, 4 July 2023 06:58 AM
share Share

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने आईटीआई प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा (आईटीआई कैट) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। छात्र bceceboard. bihar. gov. in पर जाकर रैंक कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बीसीईसीईबी ने जिलावार रैंक कार्ड और ओपन मेरिट रैंक कार्ड जारी किया है। उम्मीदवारों को लॉग इन क्रेडेंशियल के रूप में अपना रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा। इसमें सफल होने वाले विद्यार्थियों का राज्य के 111 से अधिक आईटीआई की 32,396 सीटों पर नामांकन होगा। नामांकन के लिए जल्द ही काउंसिलिंग तिथि जारी की जाएगी। आईटीआई कैट का आयोजन 18 जून को किया गया था।

लेटरल एंट्री का भी रिजल्ट जारी

बीसीईसीईबी ने सरकारी, निजी क्षेत्र के पॉलिटेक्निक संस्थानों में लेटरल एंट्री के तहत द्वितीय वर्ष में नामांकन के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा का भी रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया। 1406 सीटों के लिए डिप्लोमा प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (लेटरल एंट्री) 18 जून को आयोजित की गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें